The Lallantop
Advertisement

होली के रंगों से बालों को बचाने के लिए ये तरीके अपनाएं

अच्छे से समझ लीजिए रंग खेलने से पहले और बाद में क्या करना है.

Advertisement
Img The Lallantop
होली पर ऐसे करें बालों की देखभाल
17 मार्च 2022 (Updated: 17 मार्च 2022, 16:06 IST)
Updated: 17 मार्च 2022 16:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
होली का त्योहार आ चुका है...तो हैं आप सब होली खेलने के लिए तैयार? रंग, पिचकारी, गुझिया, पापड़, दही भल्ले सब तैयार करने शुरू कर दिए होंगे आपने?  होली का दिन आये और परिवार और दोस्तों के साथ खूब रंग ना खेला जाए. ऐसा भला कैसे हो सकता है ? खेलिए खेलिए खूब रंग खेलिए लेकिन ध्यान रखिये कि ये रंग कहीं आपके बाल न खराब कर दें .
होली खेलने में मजा तो बहुत आता है लेकिन रंगों से बालों को जो नुकसान पहुंचता है उससे होली की सारी मस्ती पर पानी फिर जाता है, यही वजह है कि कई बार लोग होली खेलने से सिर्फ इसलिए बचते हैं ताकि उनके बालों को कोई नुकसान ना हो. इन कैमिकल वाले रंगों से बाल डैमेज होते हैं. कई बार तो रंग इतना गहरा होता है कि उसको छुड़ाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती है और ना जाने कितनी बार शैम्पू करना पड़ता है जो बालों को ड्राई और कमज़ोर कर देता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ हेयर केयर टिप्स जो होली खेलने से पहले और बाद में आपको करनी होंगी और ये आपके बालों को काफी हद तक प्रोटेक्ट करेंगी.
split ends
होली खेलने से पहले स्प्लिट एंड्स को काट लें

स्प्लिट एंड्स को काट लें
होली के लिए अपने बालों को प्रोटेक्ट करने से पहले स्प्लिट एंड्स को काट लें. अब आप कहेंगे उससे क्या होगा? दरअसल सिंथेटिक रंग आपके बालों को ड्राई बना सकते हैं और दोमुंहे बालों को और ज़्यादा डैमेज कर सकते हैं. इसलिए होली की मस्ती शुरू करने से पहले स्प्लिट एंड्स को काट लेना बेहतर है
हेयर ऑइल से करें मसाज
होली की एक रात पहले या रंग खेलने के लिए घर से बाहर जाने से पहले बालों में ऑयलिंग करना न भूलें. ये आपके बालों पर एक प्रोटेक्शन लेयर बना देगा. आप नारियल का तेल लगा सकते हैं. इसमें मौजूद फैटी एसिड और विटामिन बालों को हेल्दी रखने और उन्हें नरिश करने में मदद करते हैं. यह ऑयल बालों पर रंग को बैठने नहीं देगा और शैंपू करने पर बालों से रंग आसानी से निकल जाएगा.
lemon for hair
नींबू की कुछ बूंदे तेल में मिला के लगाने से इंफेक्शन का खतरा कम

नींबू रखेगा इंफेक्शन फ्री
रंगों में कितना कैमिकल मिला होता है ये तो आप आप जानते हैं. आप भले कितना ही कैमिकल फ्री कलर का इस्तेमाल कर लें लेकिन आपको नहीं पता कि सामने वाला जो रंग लगा रहा है वो किस क्वालिटी का है. कई बार ये केमिकल स्कैल्प में इंफेक्शन तक कर सकते हैं ऐसे में पहले से ही बचाव करके चलना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए आप हेयर ऑइल में नींबू मिलाकर बालों की मसाज करें. ये स्कैल्प में इंफेक्शन के खतरे को कम कर सकता है.
बालों को खुला रखने से बचें
अगर आपका दोस्तों के साथ होली खेलने का प्लान है तो मस्ती और धमाल तो होगा ही, साथ ही होगा खूब सारा फोटो सेशन. भाई सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट भी तो करनी हैं. अब उन फोटोज में अच्छा दिखने के लिए हो सकता है आप बाल खोल कर होली खेलने पहुंच जाएं. ना भाई ना... ऐसा बिल्कुल मत कीजियेगा. खुले बालों में डैमेज बहुत जल्दी होता है इसलिए बालों को अच्छे से बांध कर ही होली खेलने घर से निकलें.
Hair accessory
होली खेलते समय कोई भी हेयर एक्सेसरी लगाने से बचें

हेयर एक्सेसरीज को कहें ना
होली खेलते समय बालों में किसी भी तरह की हेयर एक्सेसरीज लगाने से बचना चाहिए. वरना ये बालों में फंस जाती हैं जिससे बाल या तो उलझ जाते हैं या टूट जाते हैं और बालों को नुकसान हो जाता है.
स्कॉर्फ का करें इस्तेमाल
सिर पर स्कॉर्फ पहनना आजकल काफी ट्रेडिंग फैशन बन गया है. आप भी होली खेलने से पहले सिर पर कूल तरीके से स्कार्फ़ बांध सकती हैं और बालों को अच्छे से कवर कर सकती हैं. फैशन का फैशन और प्रोटेक्शन का प्रोटेक्शन.
तो ये तो हुई होली खेलने से पहले बालों को प्रोटेक्ट करने की टिप्स. अब रंग खेल लिया और बालो में भर-भर के रंग भी लगा है उसे निकालना भी तो है. तो चलिए जान लेते हैं होली खेलने के बाद ऐसा क्या करें जिससे बाल खराब ना हों.
hair wash
सबसे पहले खाली पानी से बालों को धोएं

हेड वॉश
सबसे पहले सही तरीके से हेयर वॉश करना ज़रूरी है. अपने बालों को ठंडे या हल्के गुनगुने पानी से धोएं . गरम पानी का इस्तेमाल ना करें. पानी से धोने पर ऊपर- ऊपर का ज़्यादातर रंग निकल जाएगा . अब माइल्ड शैम्पू से बचे हुए रंग को निकालें. बहुत ज़्यादा शैम्पू एक बार में ना लगाएं . हाथों से मसाज करते हुए स्केल्प से रंग निकालने की कोशिश करें. उसके बाद डीप कंडीशनर लगाएं और अच्छी तरह से बालों को धो लें. बालों को सुखाने के बाद सीरम या लिव इन कडीशनर का इस्तेमाल ज़रूर करें. बालों को एयर ड्राई करें, ब्लो ड्राई करने से बचें .
हेयर मास्क
होली के बाद आपके बालों को एक्स्ट्रा नरिशमेंट की जरूरत होती है. होली के कलर्स से होने वाले नुकसान को ठीक करने के लिए दो से तीन दिनों के बाद हेयर मास्क लगाएं. कुछ इंग्रीडिएंट्स जो आप अपने हेयर मास्क (Hair Mask) में मिला सकते हैं, वो हैं नींबू, अंडे, दही और आंवला. आप अपने बालों में नमी वापस लाने के लिए घर पर हेयर स्पा ट्रीटमेंट भी कर सकती हैं.
हैप्पी होली!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement