सेहतः नौजवानों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का रिस्क बढ़ा रही ये बीमारी!
Atrial Fibrillation की वजह से भारतीय युवाओं के दिल जल्दी खराब हो रहे हैं.
Advertisement
आजकल युवाओं में हार्ट अटैक की सबसे बड़ी वजह एट्रियल फ़िब्रिलेशन है. इसमें दिल की धड़कनें तेज़ होने लगती है. छाती में दर्द होता है. सांस लेने में दिक्कत शुरू हो जाती है. पूरे शरीर में खून का फ्लो बिगड़ने से खून का थक्का बनने का रिस्क बढ़ जाता है. खून का थक्का बनाना, माने हार्ट फेल और स्ट्रोक का सीधा खतरा. इसलिए, सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए, दिल की बीमारी एट्रियल फ़िब्रिलेशन क्या है? युवाओं में इसके मामले क्यों बढ़ रहे हैं? इसके लक्षण क्या हैं? और, एट्रियल फ़िब्रिलेशन से बचाव और इलाज कैसे किया जाए? साथ ही दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, पुरुषों में कैसे बढ़ाएं टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन? दूसरा, 30 के बाद महिलाएं ये चीज़ें ज़रूर खाएं. वीडियो देखें.