The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Muslim man Married Hindu woman without Reveal his identity and when she know his real name he assaulted her, Delhi

मुस्लिम युवक पर पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से शादी करने का आरोप

शिकायत के बाद आरोपी के दो भाई और पिता को पुलिस ने अरेस्ट किया.

Advertisement
मुरादाबाद का मामला है. लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया था. जहां उसका गर्भपात हो गया.
(सांकेतिक तस्वीर)
मुरादाबाद का मामला है. लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया था. जहां उसका गर्भपात हो गया. (सांकेतिक तस्वीर)
pic
उमा
12 दिसंबर 2020 (Updated: 12 दिसंबर 2020, 11:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली का रोहिणी इलाका. यहां के प्रेम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर और धर्म छिपाकर लड़की से दोस्ती की. अफेयर किया और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. जब शादी हो गई, तो लड़की को सच्चाई का पता चला. इसके बाद पीड़िता ने इस बात का विरोध किया. परिवार के पास जाने की जिद्द करने लगी. आरोप है कि उसने  लड़की को मारा और उसके साथ बदसलूकी की.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम अख्तर है. लड़की और लड़का दोनों सोशल मीडिया पर पांच साल पहले दोस्त बने थे. वहीं से दोनों में दोस्ती हुई. अफेयर शुरू हो गया. एक जागराता में ये दोनों मिले भी थे. अब लड़के का असली नाम अख्तर था, ये बात लड़की को पता ही नहीं चली. क्योंकि उसने किसी हिंदू नाम से आईडी बना रखी थी. मिलने के समय पर भी कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि ये किसी और धर्म से ताल्लुक रखता है.

दोनों ने 14 अगस्त को शादी कर ली. शादी के तीन चार महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी अख्तर उसे अपने घर नहीं लेकर गया. लड़की का कहना है कि शादी के बाद उसे उसका पति (अख्तर) अपने घर नहीं लेकर गया. तो उसे शक होने लगा. फिर वो 8 दिसंबर को अख्तर के घर गई. वहां पता चला कि उसका पति हिंदू नहीं मुस्लिम है. और असल नाम अख्तर है. आरोप है कि जब वो अंदर गई, तो उसके साथ अख्तर और उसके भाई अफज़ल-अरशद और पिता मोहम्मद इदरीश ने मार पिटाई की. साथ ही छेड़छाड़ की भी कोशिश की.

पीड़िता ने पड़ोसियों से मदद लेकर मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने IPC की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया. दोनों भाई और पिता को गिरफ्तार किया. और फरार अख्तर की तलाश कर रही है.

Advertisement