The Lallantop
Advertisement

ऐन समय पर पुलिस पहुंची, नहीं तो बच्ची के साथ अनहोनी हो जाती

CCTV फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस.

Advertisement
Img The Lallantop
युवक ने तांत्रिक के कहने पर बच्ची का अपहरण किया था. नोएडा में दर्ज हुआ मामला. (तस्वीर में बाईं तरफ़ पुलिस के साथ घटना का आरोपी दाईं तरफ़ सांकेतिक फोटो)
16 मार्च 2022 (Updated: 16 मार्च 2022, 17:01 IST)
Updated: 16 मार्च 2022 17:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश का नोएडा. यहां के सेक्टर 63 के कोतवाली इलाके में सात साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया. अपहरण करने वाला उसके पड़ोस का ही युवक था. पुलिस का कहना है कि एक तांत्रिक के कहने पर उसने होली में बलि देने के लिए बच्ची का अपहरण किया था. बच्ची के गायब होते ही घरवालों ने पुलिस में खबर की. पुलिस ने युवक सहित तीन और आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले पर हमने नोएडा के गौतम बुद्ध नगर सेंट्रल के DCP हरिश्चंद्र से बात की. उन्होंने बताया कि घटना नोएडा सेक्टर 63 के छिजारासी कॉलोनी की है. 13 मार्च को यहां से एक सात साल की लड़की गायब हो गई थी. आसपास खोजने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाया. आरोपी लड़की के ही मोहल्ले में रहने वाला एक युवक है. उसकी उम्र 25 साल के करीब है. Noida Sector आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि युवक शादी न हो पाने से परेशान था. वो अपने रिश्ते में ही आने वाले एक तांत्रिक से सलाह-मशविरा करता था. तांत्रिक ने उससे कहा था कि अगर वो होली पर एक छोटी बच्ची की बलि देता है तो उसकी शादी हो जाएगी. तांत्रिक के कहने पर युवक ने बच्ची को किडनैप कर लिया. वो उसे लेकर अपनी बहन के पास बागपत चला गया. पुलिस ने इस मामले में युवक, उसकी बहन, बहनोई और तांत्रिक को गिरफ़्तार कर लिया है. उनके खिलाफ़ IPC की धारा 364 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने के मुताबिक, बच्ची की मेडिकल जांच भी की गई है. उसके साथ किसी प्रकार की कोई यौन हिंसा नहीं हुई. तंत्र विद्या, बलि देना, कुत्ते को खाना खिलाना ये सब अंधविश्वास हैं. अगर ये सब करने से मनोकामना पूरी हो जाती तो फिर दुनिया काम ही क्यों करती, यही सब करके अमीर बनती, मनचाहा लाइफ पार्टनर पाती, मनचाहा जीवन जीती और ऐश काटती. लेकिन लोगों को ये बात समझ में नहीं आती और वो अंधविश्वास के चक्करों में पड़कर बड़े-बड़े अपराध कर बैठते हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement