The Lallantop
Advertisement

कर्नाटक: शादी के लिए कहने पर दलित प्रेमिका को जिंदा 'जलाया'

आरोपी और मृतका लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.

Advertisement
Img The Lallantop
पुलिस ने ये साफ़ नहीं किया है कि यह मर्डर है या सुसाइड. (तस्वीर - twitter)
font-size
Small
Medium
Large
19 मार्च 2022 (Updated: 19 मार्च 2022, 12:56 IST)
Updated: 19 मार्च 2022 12:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी पार्टनर को कथित तौर पर जला दिया. पुलिस शिकायत के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में थे और व्यक्ति ने मृतका से शादी करने से इंकार कर दिया था. मृतका 23 साल की थी और दलित समुदाय से थी. मृतका की बहन ने मामले के सिलसिले में शिवकुमार चंद्रशेखर हिरेहला के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस ने ये साफ़ नहीं किया है कि यह मर्डर है या सुसाइड. पूरा मामला क्या है? पुलिस के मुताबिक़, शिवकुमार और दानेश्वरी ने विजयपुरा ज़िले के एक ही कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे थे और दोनों रिलेशनशिप में थे. अपनी पढ़ाई के बाद, वे बेंगलुरु में ही बस गए और अपने रिश्ते को जारी रखा. दानेश्वरी की बहन ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने दानेश्वरी से शादी का वादा किया था. शिवकुमार लिंगायत समुदाय से ताल्लुक़ रखता है और दानेश्वरी दलित समुदाय से. शिकायत के मुताबिक, जब दानेश्वरी ने शादी की बात की तो शिवकुमार ने उससे कहा कि वो अपने मां-बाप से बात करेगा, फिर उसके पास आएगा. वापस आने के बाद, आरोपी ने दानेश्वरी से कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा क्योंकि वो दलित समुदाय से आती है और उसे छोड़ दिया. दानेश्वरी, शिवकुमार के ऑफिस गई और उसे दोबारा सोचने के लिए कहा. शिवकुमार ने कथित तौर पर दानेश्वरी के साथ गाली-गलौज की. जातिसूचक टिप्पणी भी की. शिकायत के अनुसार, 15 मार्च को शिवकुमार ने दानेश्वरी को एक सुनसान जगह पर बुलाया. कथित तौर पर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद वह पीड़िता को अस्पताल ले गया और वहां से फरार हो गया. अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने 18 मार्च को दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ SC/ST ऐक्ट और IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और पूरी घटना के बारे में जल्द ही खुलासा होगा.

thumbnail

Advertisement