The Lallantop
Advertisement

संसद में जया बच्चन को गुस्सा आया तो लोग अमिताभ-रेखा को क्यों घसीट लाए?

पनामा पेपर लीक मामले में ED ने कल ही ऐश्वर्या राय को पूछताछ के लिए बुलाया था.

Advertisement
Img The Lallantop
भसड़ से बिग बी कैसे बचते. बॉयकॉट प्रिय जनता ने #बॉयकॉट_केबीसी भी ट्रेंड किया.
font-size
Small
Medium
Large
21 दिसंबर 2021 (Updated: 21 दिसंबर 2021, 08:56 IST)
Updated: 21 दिसंबर 2021 08:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जया बच्चन. एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद. 20 दिसंबर को राज्यसभा में बोलते हुए उनको गुस्सा आ गया. इधर जया भड़कीं, उधर ट्रोल्स को मौका मिल गया उन्हें निशाने पर लेने का. पहले लोग कहने लगे कि ED ने उनकी बहू ऐश्वर्या को पूछताछ ते लिए बुलाया है, इसलिए वो अपना आपा खो बैठीं. ट्रोल्स यहीं नहीं रुके, वो इस पूरे विवाद में अमिताभ बच्चन और रेखा को भी घसीट लाए.

संसद में असल में हुआ क्या?

राज्य सभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (संशोधन) बिल 2021 यानी NDPS (Amendment) Bill पर चर्चा चल रही थी. चेयर पर कांग्रेस सांसद भुवनेश्वर कालिता बैठे थे. चर्चा के दौरान जया ने चेयर को संबोधित करते हुए बोलना शुरू किया,
"मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती. क्योंकि समझ नहीं आता कि मैं उस वक्त को याद करूं जब आप इस तरफ से चिल्लाते हुए वेल में जाते थे या फिर ये वक्त देखूं जब आप खुद चेयर पर बैठे हुए हैं."
जया का इतना कहना था कि सदन में हंगामा शुरू हो गया. BJP सांसद राकेश सिन्हा ने जया पर संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना संसद की गरिमा के अनुकूल नहीं है.
चेयरपर्सन भुवनेश्वर कालिता ने जया बच्चन को अपनी बात दोबारा रखने के लिए कहा. प्रोटोकॉल के अनुसार उन्होंने जया बच्चन को माननीय सदस्य कहकर आमंत्रण दिया. इसपर जया बच्चन ने कहा-
"शुक्रिया कि आपने मुझे माननीय कहा, लेकिन अगर आप मुझे सच में माननीय समझते हैं, तो मेरी बात ध्यान से सुनें. हमें न्याय चाहिए. हम उनसे (सरकार) न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन क्या आपसे कर सकते हैं?"
जया बच्चन
भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने पॉइंट ऑफ़ ऑर्डर उठा कर कहा चेयर पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना ग़लत व्यवहार है.

इसपर किसी सदस्य ने उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. सुनते ही जया बच्चन भड़क गईं और लिटरली गुस्से में हांफते हुए कहा,
"क्या आप इस टिप्पणी को रिकॉर्ड्स में रखेंगे? इस व्यक्ति ने मुझ पर पर्सनल अटैक किया है. इस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए. कोई किसी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कैसे कर सकता है! किसी के दिल में अपने साथियों के लिए और बाहर बैठे सांसदों के लिए कोई सम्मान नहीं है. आपके बुरे दिन आएंगे. मैं शाप देती हूं."
इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा कि आज जो संसद में हुआ वह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण था. सरकार के लोगों को ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी. वे बहुत आहत हैं.

इसके बाद ट्विटर पर शुरू हुई विचहंटिंग

जया की बातें ट्विटर के ख़लीहर कर्मवीरों ने अपने दिल पर ले ली. और दुनिया के हर मुमकिन कुतर्क के साथ जया बच्चन को अलग-अलग उपमाएं देने लगे. किसी ने अड़ियल और मर्यादाहीन कहा. तो किसी ने 'फ़्लॉप एक्ट्रेस, फ़्लॉप नेता' का सर्टिफिकेट दे दिया.


कुछ को तो यक़ीन नहीं हुआ के ये वही हैप्पी-और-जॉली गुड्डी है, जिसे कई साल पहले देखा था.
दरअसल, इस मामले को ऐश्वर्या राय से जोड़ा जा रहा है. पनामा पेपर लीक मामले में ED ने 20 दिसंबर को ही ऐश्वर्या राय को पूछताछ के लिए बुलाया था. भसड़ से बिग बी कैसे बचते. बॉयकॉट प्रिय जनता ने #बॉयकॉट_केबीसी भी ट्रेंड किया.

रेखा भी ट्रेंड करने लगीं

दुनिया का सारा गणित एक तरफ़ और जया बच्चन के ट्रेंड होते ही रेखा के ट्रेंड होने का गणित एक तरफ़. ऐसा क्यों होता है, यह तो पता है. लेकिन क्यों ही होता है यह नहीं समझ आता. ऐसा पहले भी हो चुका है.
कुछ ट्रोलर्स अमिताभ बच्चन को नसीहत देने लगे. कहने लगे, जया बच्चन ग़लत चयन है अमिताभ जी. रेखा ज़्यादा शालीन थीं.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, अगर रेखा बीजेपी में आ जाती हैं तो यह औरत (जया बच्चन) संसद के परिसर में भी नहीं दिखेगी." ज़ाहिर है इस यूज़र की राजनैतिक समझ की कोई विश्वसनीयता नहीं है.
संसद के अंदर एक बात हुई. उस बात पर एक सदस्य ने नाराज़गी ज़ाहिर की और बाहर बैठी जनता ने उसका सिरा कहीं से कहीं जोड़ दिया. ये अपने आप में बेहद अजीब है.

thumbnail

Advertisement