The Lallantop
Advertisement

नौकरी का वादा कर भोपाल की महिला को राजस्थान में 80 हजार में बेचा, 2 महीने बंधक रही

पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.

Advertisement
Img The Lallantop
पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता की बहन ने दी थी (फ़ाइल फोटो)
font-size
Small
Medium
Large
19 दिसंबर 2021 (Updated: 19 दिसंबर 2021, 12:32 IST)
Updated: 19 दिसंबर 2021 12:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मध्य प्रदेश के भोपाल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि कैटरिंग सर्विस में काम करने वाली एक महिला को उसके सुपरवाइज़र ने काम दिलाने का लालच देकर अगवा कर लिया. इसके बाद उसे राजस्थान में 80 हज़ार रुपये में बेच दिया. पीड़िता राजस्थान में 2 महीने से ज़्यादा समय तक बंधक रही. उसे ख़रीदने वाले बाप-बेटे उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे. पुलिस ने मामले में 5 लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है. इसमें एक महिला का भी नाम है. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

क्या है पूरा मामला?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, टीला जमालपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम रेंगर ने बताया कि पीड़िता 24 साल की है और शादी-शुदा है. वह पति से अलग रह रही थी. डेढ़ साल पहले, वो कैटरिंग सुपरवाइज़र मजबूत सिंह से मिली. उसने महिला को कैटरिंग का काम दिलवाने का वादा किया. इसी बीच 1 अक्टूबर को वह काम के बहाने महिला को ईंटखेड़ी लेकर गया. फिर अपने गांव ले गया. जब महिला ने काम के बारे में पूछा तो बोला कि अब राजस्थान में ही काम मिलेगा. वह काम के बहाने महिला को राजस्थान के पीठापुरा झालावाड़ लेकर गया. जहां, महिला को मोर सिंह नाम के एक व्यक्ति के पास छोड़ दिया. मजबूत सिंह ने महिला को बताया कि अब उसे वहीं काम करना होगा. महिला उसके मंसूबे नहीं समझ सकी. मजबूत सिंह के जाने के बाद मोर सिंह ने महिला को बताया कि मजबूत सिंह ने उसे 80 हज़ार रुपये में साल भर के लिए बेच दिया है. उसे घर में रहना होगा, और बाप-बेटे का कहा मानना होगा. मोर सिंह और किशन सिंह उसका यौन उत्पीड़न करते रहे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया था. उसे पूरा दिन कमरे के अंदर बंद कर रखते थे. रात में जब मोरसिंह आता था तब ताला खुलता था. घर में एक और औरत भी थी. उसका नाम अम्मा बताया गया है. वह पीड़िता पर नज़र रखती थी. उसे बाहर नहीं निकलने देती थी. पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता की बहन ने दी. पीड़िता ने जैसे तैसे मोर सिंह के मोबाइल से अपनी बहन को फोन कर सब बताया. बहन थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया. पुलिस राजस्थान के लिए रवाना हुई, जहां राजस्थान की लोकल पुलिस के साथ मिलकर पीड़िता को मुक्त कराया. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ताला लगे बन्द कमरे में क़ैद मिली. पुलिस ने मोर सिंह, किशन सिंह और अम्मा समेत 5 लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है. अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement