The Lallantop
Advertisement

सिर्फ संतरे का रस वो कर दिखाएगा जो महंगी क्रीम्स नहीं कर पाती हैं

घर पर कैसे बनाएं ऑरेंज से फेशियल किट, ये रहा पूरा प्रोसेस.

Advertisement
Img The Lallantop
ऑरेंज फेशियल से घर पर दें स्किन को स्पेशियल ट्रीटमेंट- Freepik
29 दिसंबर 2021 (Updated: 29 दिसंबर 2021, 05:52 IST)
Updated: 29 दिसंबर 2021 05:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या आपकी स्किन की चमक गायब हो गई है? क्या आपकी स्किन डल लगने लगी है? इसका कारण हो सकता है डेड स्किन या स्किन के ऊपर इकट्ठी हुई इम्प्योरिटीज़.  अब आप कहेंगे आप तो रोज़ अच्छे से अपने चेहरे को धोते हैं फिर ये इम्प्योरिटीज़ क्योंतो आपको बता दें कि ये डेड स्किन नॉर्मल फेस वॉश से नहीं जाती है.  इसके लिए आपको स्किन को स्पेशल ट्रीटमेंट देना होता है जिसमें क्लींजिंग,एक्सफोलिएशन (स्क्रब) और मसाज जैसे स्टेप्स शामिल होते हैं.  ये सब होता है फेशियल में, लेकिन पार्लर जाकर फेशियल कराना हमेशा हमारे बजट में हो ऐसा ज़रूरी नहीं होता. और फिर ये डर भी बना होता है कि पता नहीं प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को सूट करेंगे या नहीं. 

इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा नेचुरल फेशियल (Orange facial) प्रोसेस जिसके लिए आपको किसी पार्लर में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और ये आपकी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए उसे एक हेल्दी ग्लो देगा.  इसके लिए आपको चाहिए संतरा और कुछ दूसरे इंग्रेडिएंट्स जो आपको घर पर ही मिल जाएंगे.

सबसे पहले करेंगे फेस को क्लीन


Face Wash
ऑरेंज फेस क्लींजर से चेहरे के पोर्स को करें क्लीन- Freepik

ऑरेंज फेस क्लींजर 

इस ऑरेंज फेस क्लींजर से सबसे पहले चेहरे के पोर्स में जमी गंदगी को दूर करेंगे. संतरे में विटामिन सी पाया जाता है जो आपकी स्किन को चमकदार बनाने में मदद करेगा और स्किन का टेक्शचर भी सुधारेगा. इसलिए सबसे पहले ऑरेंज क्लीन्ज़र से चेहरे को साफ़ करें.

आपको चाहिए:  

1 छोटा चम्मच संतरे का रस

1 चम्मच शहद

ऐसे बनाएं:  

एक बाउल में संतरे का जूस और 1 चम्मच शहद मिला लें. अब आपका ऑरेंज फेस क्लींजर तैयार है. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. इस फेस क्लींजर को करीब 5 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें और फिर एक साफ कपड़े या वेट वाइप से अपना चेहरा पोंछ लें.


Facial Scrub
ऑरेंज फेस स्क्रब आपकी स्किन को करेगा एक्सफोलिएट- Freepik

ऑरेंज फेस स्क्रब 

ऑरेंज फेस क्लींजर के बाद ऑरेंज फेस स्क्रब आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करेगा. एक्सफोलिएशन से आपकी स्किन की आउटर डेड लेयर हटती है और हेल्दी लेयर बाहर आती है. आप संतरे से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपकी स्किन के ग्लो को वापस लाने का काम करेगा.

आपको चाहिए:  

1 बड़ा चम्मच संतरे का रस

1 छोटा चम्मच चीनी

1 छोटा चम्मच नारियल का तेल

 ऐसे बनाएं:  

एक बाउल में संतरे का रसचीनी और नारियल का तेल मिला लें. अपने चेहरे को गीला करें और फिर स्क्रब को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें. याद रखें बहुत ज़ोर से मसाज करने पर स्किन में रैशेस हो सकते हैं . इस फेस स्क्रब को अपने चेहरे पर करीब 5 मिनट तक लगाकर रखें. अपने चेहरे को पानी से धो लें.


अपने चेहरे को भाप दें 

जब आप घर पर फेशियल कर रहे हैं तो अच्छे रिजल्ट पाने के लिए अपने चेहरे को स्टीम देना भी ज़रूरी है . इससे आपके पोर्स सॉफ्ट हो जाएंगे और चेहरे की गन्दगी भी निकल जायेगी. एक साफ तौलिये को गर्म पानी में डुबो लें और 5 से 7 मिनट के लिए अपने चेहरे पर रखें. आप चाहें तो गरम पानी को एक बर्तन में रखकर और फिर भाप ले सकते हैं .


orange cream
ऑरेंज फेस क्रीम से करें चेहरे की मसाज- Freepik
ऑरेंज फेस क्रीम 

अब बारी चेहरे की अच्छी सी मसाज करने की.  चेहरे की मसाज करने से न सिर्फ स्किन डिटॉक्सीफाई होती है बल्कि ये आपकी स्किन को हेल्दी ग्लो भी देता हैजब आप चेहरे की मसाज करते हैं तो कई ऐसे एक्यूप्रेशर पॉइंट्स होते हैं जो एक्टिवेट होते हैं और बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन होता है.

आपको चाहिए:  

1 छोटा चम्मच संतरे का रस

2 चम्मच एलोवेरा जूस

ऐसे बनाएं:

एक बाउल में संतरे का रस और ऐलोवेरा जेल को मिला लें. इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें. कभी भी डाउनवर्ड स्ट्रोक यानी नीचे की तरफ मसाज ना करें हमेशा ऊपर की ओर स्ट्रोक करते हुए मसाज करें.  आप 5-7 मिनट चेहरे पर मसाज कर सकते हैं.  मसाज के बाद चेहरे पर बची हुई क्रीम को साफ़ कपड़े से पोंछ लें .

उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. ट्राई कीजिए और हमें बताएं इस ऑरेंज फेशियल के साथ कैसा रहा आपका एक्सपीरियंस.


thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement