The Lallantop
Advertisement

श्वेता तिवारी ने एक ही वाक्य में बोला 'ब्रा' और 'भगवान', बवाल इस हद तक पहुंच गया

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
भोपाल में एक वेबसीरीज़ की अनाउंसमेंट के दौरान Shweta Tiwari ने ब्रा और भगवान को लेकर एक स्टेटमेंट दिया, जिस पर बवाल हो गया है. फोटो- इंस्टाग्राम
font-size
Small
Medium
Large
27 जनवरी 2022 (Updated: 27 जनवरी 2022, 13:02 IST)
Updated: 27 जनवरी 2022 13:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
श्वेता तिवारी. टीवी स्टार हैं. एक वेब सीरीज़ के अनाउंसमेंट के लिए 26 जनवरी को वो भोपाल में थीं. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी ब्रा का साइज़ भगवान ले रहे हैं, इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. श्वेता के खिलाफ FIR की मांग शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता की बात को आपत्तिजनक बताते हुए भोपाल के पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए हैं. श्वेता ने क्या कहा? जिस वेब सीरीज़ का अनाउंसमेंट किया गया उसका नाम 'शो स्टॉपर' है. नाम से जाहिर है कि सीरीज़ फैशन वर्ल्ड से जुड़ी होगी. सीरीज़ में श्वेता के अलावा दिगंगना सूर्यवंशी, रोहित रॉय, कंवलजीत सिंह और सौरभ राज जैन महत्वपूर्ण किरादारों में हैं. सौरभ इस सीरीज़ में ब्रा फिटर का रोल प्ले करेंगे. बता दें कि सौरभ अलग-अलग शोज़ में कृष्ण, विष्णु, शिव, वेंकटेश्वर के रोल्स प्ले कर चुके हैं. उनकी इमेज टीवी के भगवान की बन गई है. सौरभ के कैरेक्टर पर चर्चा के दौरान रोहित रॉय कह रहे थे- From riding chariots to... cupping bras (रथ चलाने से लेकर ब्रा की कपिंग करने तक). इसी दौरान श्वेता ने कहा- मेरी ब्रा का साइज़ भगवान ले रहे हैं. वीडियो आप देख सकते हैंः MP के गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए वीडियो सामने आने के बाद श्वेता पर हिंदू धर्म का अपमान करने के, भगवान का मज़ाक बनाने के आरोप लग रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा,
"मैंने वो सुना है, देखा भी है. मैं इस बयान की निंदा करता हूं. मैंने पुलिस कमिश्नर भोपाल को निर्देशित किया है कि 24 घंटे में इसके तथ्यों की, पूरे विषय की और संदर्भ की जांच करके रिपोर्ट दें और उसके बाद एक्शन लिया जाएगा."
बयान के बहाने श्वेता पर भद्दे कमेंट्स विवाद बढ़ा तो इवेंट को होस्ट कर रहे सलिल आचार्य ने वीडियो जारी किया. उन्होंने बताया कि श्वेता ने जो कहा उसे गलत तरीके से लिया गया. उन्होंने कहा,
"स्टेज पर मैं ही था. मेरे साथ में सौरभ बैठे थे, वो भगवान के कई किरदार निभा चुके हैं. उनको लेकर मैंने पूछा था कि भगवान से सीधा ब्रा फिटर, इसी पर श्वेता ने वो बात कही थी. मुझे लगता है कि उनकी बात को इस कॉन्टेक्स्ट के साथ देखा जाना चाहिए."
ये साफ है श्वेता ने जो कहा उनका कॉन्टेक्स्ट एक्टर सौरभ और उनके द्वारा निभाए गए किरदार थे. रोहित रॉय भी वही बात कह रहे थे जो श्वेता ने कही. लेकिन निशाने पर श्वेता तिवारी आईं. लोग धार्मिक भावना आहत होने के बहाने श्वेता तिवारी पर पर्सनल अटैक करने लगे. उन पर भद्दे कमेंट्स किए गए. इस खबर पर इंडिया टुडे के ट्वीट के रिप्लाई में एक शख्स ने लिखा,
"सब जानते हैं कि उन्होंने कितनी बार शादी की, इससे उनके कैरेक्टर का पता चलता है. हमारी आस्था के अनुसार एक हिंदू या भारतीय महिला केवल एक बार शादी करती है. भगवान के नाम पर वो अपने पर्सनल वॉर्डरोब की बात कर रही हैं, ये शर्मनाक है."
एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि श्वेता को भगवान तक जाने की ज़रूरत नहीं है, उनके पास चली जाएं वो ही उनकी ब्रा का नाप ले लेंगे. कई ट्वीट्स ऐसे रहे जिनमें श्वेता की बेटी पलक को भी घसीटा गया और दोनों को लेकर बेहद अश्लील बातें कही गईं. चार हेडलाइन्स पढ़कर, बिना कॉन्टेक्स्ट समझे श्वेता को विलेन बना दिया गया. हो सकता है कि श्वेता शब्दों के इस्तेमाल में थोड़ी सावधानी बरत सकती थीं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि धार्मिक भावना आहत होने के नाम पर आप उनके यौन शोषण की बात करें, उनका कैरेक्टर सर्टिफिकेट जारी करें.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement