The Lallantop
Advertisement

एंकर समदीश भाटिया और स्कूप व्हूप को-फाउंडर सात्विक मिश्रा से जुड़ा यौन शोषण केस क्या है?

समदीश का आरोप है कि कंपनी ने चुप रहने के लिए उन्हें पैसा ऑफर किया.

Advertisement
Img The Lallantop
एंकर समदीश भाटिया (लेफ्ट) ने स्कूप व्हूप के को-फाउंडर सात्विक मिश्रा (राइट) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
font-size
Small
Medium
Large
10 फ़रवरी 2022 (Updated: 10 फ़रवरी 2022, 10:47 IST)
Updated: 10 फ़रवरी 2022 10:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
समदीश भाटिया. स्कूप व्हूप अनस्क्रिप्टेड के पूर्व एंकर. उन्होंने कंपनी के को-फाउंडर सात्विक मिश्रा पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. घटना अक्टूबर, 2021 की है. समदीश ने इसे लेकर अक्टूबर में ही एचआर में शिकायत की थी. आरोप है कि कंपनी की तरफ से मामले के निपटारे की कोशिश की बजाए, समदीश को चुप कराने की कोशिश की गई. दूसरी तरफ सात्विक मिश्रा ने आरोपों को गलत बताते हुए समदीश पर एक्सटॉर्शन के आरोप लगाए हैं. समदीश के आरोप क्या हैं? समदीश भाटिया की कम्प्लेंट के मुताबिक, 7 और 8 अक्टूबर की दरमियानी रात सात्विक मिश्रा ने अपने घर में समदीश भाटिया का यौन शोषण किया. 7 अक्टूबर की शाम वो दोनों एक मीटिंग के लिए ऑफिस में मिले थे, ये मीटिंग ऑफिस से एक बार में शिफ्ट हुई और बार बंद होने के बाद सात्विक मिश्रा ने समदीश को अपने घर इनवाइट किया था. गुड ग्लैम ग्रुप द्वारा कंपनी के एक्विज़िशन की बात चल रही थी. इस एक्विज़िशन में अनस्क्रिप्टेड को एक स्पिन ऑफ के तौर पर लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा था. जिसके इक्विटी शेयर, रेवेन्यू मॉडल को लेकर मीटिंग में बात हो रही थी. समदीश को कंपनी की तरफ से 7.5 प्रतिशत इक्विटी ऑफर की गई थी, जबकि उनकी मांग थी कि उन्हें 25 प्रतिशत इक्विटी दी जाए. आरोप है कि सात्विक मिश्रा ने अपने घर में 'इक्विटी चाहिए तो चुम्मी दे,' 'इतना नहीं करेगा' जैसी बातें बार-बार समदीश से कहीं. आरोप है कि सात्विक ने एक टी-शर्ट छोड़कर अपने सारे कपड़े उतार दिए थे. समदीश का आरोप ये भी है कि घटना के दौरान सात्विक मिश्रा की पत्नी और कंपनी की को-फाउंडर श्रीपर्णा टीकेकर अपने कमरे से सब झांक रही थीं, लेकिन उन्होंने अपने पति को रोकने की कोशिश नहीं की. शिकायत के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद समदीश ने अपने सीनियर अवलोक लैंगर को इस घटना की जानकारी दे दी थी. हालांकि, 9 अक्टूबर को अवलोक लैंगर ने समदीश को बताया कि पूरी घटना को लेकर कंपनी के एक को-फाउंडर ऋषि प्रतिम मुखर्जी इस बात से चिंतित हैं कि इसका कंपनी की डील पर असर पड़ सकता है. एक को-फाउंडर श्रीपर्णा इस बात से नाराज़ हैं कि उस रात समदीश का बर्ताव ठीक नहीं था और वो कंपनी के CEO के साथ ऐसा बर्ताव नहीं कर सकते हैं. और तीसरे को-फाउंडर सात्विक मिश्रा उनसे नाराज़ हैं कि उन्होंने उनके पिता से तेज़ आवाज़ में बात की. समदीश की शिकायत के मुताबिक, 10 अक्टूबर की सुबह साढ़े चार बजे सात्विक ने समदीश को वॉट्सऐप पर मैसेज करके अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी. समदीश ने 20 अक्टूबर को कंपनी से इस्तीफा दे दिया. इसी दिन उन्होंने कंपनी के इंटरनल कम्प्लेंट्स कमिटी को पत्र लिखकर पूरी घटना की जानकारी दी. साथ ही मांग की कि एक नई कमिटी बनाई जाए जिसमें श्रीपर्णा न हों, सात्विक CEO के पद से हटाए जाएं और मामले की निष्पक्ष जांच हो. इस मामले में समदीश ने 16 नवंबर, 2021 को कोर्ट में केस फाइल की. आरोप है कि नवंबर में केस फाइल करने तक न ही उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया था और नहीं उनकी शिकायत की जांच के लिए कोई एक्शन लिया गया था. सात्विक मिश्रा का क्या कहना है? सात्विक मिश्रा ने 6 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने Scoop Whoop के CEO पद से हटने की जानकारी दी थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि एक पूर्व सह कर्मी बीते कुछ महीनों से धमकी दे रहे हैं और मेंटली हरास कर रहे हैं. हमने इस केस को लेकर सात्विक मिश्रा से बात करने की कोशिश की. उन्होंने वॉट्सऐप मैसेज के जरिए हमें बताया कि अपनी पूरी बात उन्होंने न्यूज़ लॉन्ड्री को बताई है. हम उसे ही उनका पक्ष मानें. सात्विक के मुताबिक, उन्हें जो कुछ भी याद है उसके हिसाब से पूरी बातचीत में सेक्शुअल अंडरटोन नहीं था. सात्विक ने बताया कि वो समदीश को अनस्क्रिप्टेड का कोफाउंडर बनाने को लेकर उत्साहित थे. उन्हें 7.5 प्रतिशत स्टेक भी ऑफर किया गया था. उन्होंने कहा कि नशे में समदीश अनस्क्रिप्टेड को अपने दम पर खड़ा करने की बात कर रहे थे, वो अनस्क्रिप्टेड के दूसरे एंकर शाहबाज़ अंसार को फायर करने की बात कह रहे थे. सात्विक ने कहा,
"वो 7.5 प्रतिशत स्टेक को इंसल्टिंग बता रहे थे. उन्होंने ये तक कहा कि 25 परसेंट नहीं दिया तो अनस्क्रिप्टेड खत्म हो जाएगा."
सात्विक के मुताबिक, उनके घर पर समदीश इतना चीख रहे थे कि उनकी पत्नी ने डर के मारे अवलोक, ऋषि और अपने भाई को फोन कर दिया था कि वो आकर समदीश को घर से निकालें. वहीं, उनकी बेटी की नैनी ने डर के मारे खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. सात्विक ने बताया कि रातभर समदीश की बदतमीज़ी झेलने के बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया और नशे में उन्होंने समदीश को धक्का देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अपने अग्रेसिव बर्ताव का उन्हें अफसोस है. समदीश को भेजे गए वॉट्सऐप मैसेज को लेकर सात्विक ने कहा,
"मैं उसका सीनयर हूं, मुझे लगा कि मुझे बेहतर बर्ताव करना चाहिए था, रिस्पॉन्सिबल तरीके से पीना चाहिए था, उस शाम को उतनी रात तक मुझे नहीं खींचना चाहिए था. इसलिए मुझे लगा कि मुझे उनसे माफी मांगनी चाहिए. यही सही था."
सात्विक ने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद समदीश के वकील ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया. कहा कि जिस मेंटल और फिजिकल ट्रॉमा से समदीश गुज़रे हैं, उसके कम्पैसेशन के तौर पर उन्हें सात करोड़ चाहिए. सात्विक के मुताबिक, मना करने पर उन्होंने शोषण और हिंसा का केस करने की धमकी दी और कहा कि वो इसके लिए मना नहीं कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने समदीश को माफी मांगते हुए एक वॉट्सऐप मैसेज पहले ही भेजा हुआ है. सात्विक का आरोप है कि समदीश ने उन्हें नुकसान पहुंचाने और पैसे ऐंठने के मकसद से ये आरोप लगाए हैं. सात्विक ने कहा,
"अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा है कि मैं नशे में था, खड़ा नहीं हो पा रहा था. वो मुझसे ज्यादा ताकतवर हैं. उन्होंने मुझे उस कंडीशन में देखा, वो घर से निकल सकते थे. किसने रोका था उन्हें?"
सात्विक ने कहा कि नवंबर में हुई एक मीटिंग में समदीश ने अनस्क्रिप्टेड में 50 प्रतिशत इक्विटी मांगी थी, बाद में कंपनी के दूसरे को फाउंडर ऋषि से उन्होंने कहा था कि उन्हें अनस्क्रिप्टेड का यूट्यूब चैनल दे दिया जाए तो वो पूरा मैटर खत्म कर देंगे. समदीश ने एक्सटॉर्शन के आरोप से किया इनकार सात्विक के आरोप को लेकर समदीश ने 8 फरवरी को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें चुप रहने के लिए पैसा ऑफर किया गया. समदीश ने लिखा,
"अब वो लोग मुझपर और मेरे वकील पर कीचड़ उछाल रहे हैं, हमें हरास कर रहे हैं. स्कूप व्हूप के CEO सात्विक मिश्रा ने मेरा यौन शोषण किया. मुझे मेरा सच कहने का मौका नहीं दिया गया और सिर्फ इसलिए पनिश किया गया कि मैं अपनी ज़िंदगी जीना चाहता हूं. मुझे बच्चों की तरह ट्रीट किया गया, डराया गया और चुप रहने के लिए बहुत सारा पैसा ऑफर किया गया. स्कूप व्हूप चलाने वालों ने मुझसे कहा कि किसी भी तरह की 'गलतफहमी' का समाधान किया जा सकता है. मुझे ये सब भूलकर पहले जैसा समदीश हो जाना चाहिए."
पूरा पोस्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. इस पूरे मामले में कंपनी ने क्या किया? समदीश का आरोप है कि चुप रहने के बदले उन्हें अनस्क्रिप्टेड में ज्यादा इक्विटी ऑफर की गई. जब उन्होंने ICC इनवेस्टिगेशन की बात की तो उससे ये कहकर इनकार कर दिया गया कि ये कंपनी की डील के लिए अच्छा नहीं होगा. समदीश की लॉयर ने बताया कि कंपनी ने अब तक प्रिवेंशन ऑफ सेक्शुअल हरासमेंट ऐट वर्क प्लेस (PoSH) एक्ट के तहत ICC का गठन नहीं किया है. उसके बदले एक दो सदस्यीय ग्रीवांस टीम बना दी है. यहां बता दें कि 10 या उससे ज्यादा कर्मचारियों वाली किसी भी कंपनी में PoSHA  के तहत एक ICC का होना अनिवार्य है. इस कमिटी में कंपनी की कम से कम दो महिला कर्मचारी, एक बाहरी सदस्य (एनजीओ वर्कर या महिला अधिकार कार्यकर्ता) का होना ज़रूरी है. इस कमिटी के पास कमर्चारी Sexual Harassment की शिकायत कर सकते हैं और ये कमिटी अपने स्तर पर मामले की जांच और सुनवाई करती है. जांच के नतीजों के आधार पर कमिटी ये भी रिकमेंड करती है कि क्या ऐक्शन लिये जा सकते हैं. इस केस में कंपनी की तरफ से भी कोर्ट में केस दायर किया गया है. 14 जनवरी को समदीश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने एक इंटर्न के तौर पर स्कूप व्हूप जॉइन किया. कैसे उन्हें वहां सीखने के, काम करने के, खुद को एक्स्प्लोर और एक्स्प्रेस करने के मौके मिले. इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन ये बताया था कि उनके साथ हरासमेंट हुआ. और उससे उबरने में उन्हें लम्बा वक्त लगा. इसके बाद स्कूप व्हूप की स्पिन ऑफ कंपनी व्हूप स्कूप की तरफ से कोर्ट में याचिका लगाई गई कि समदीश और सात्विक को केस से जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से रोका जाए. इस पर 22 जनवरी को पटियाला हाउसकोर्ट ने फैसला दिया कि समदीश के सोशल मीडिया पोस्ट पर रोक नहीं लगाई जाएगी. क्योंकि उनके पोस्ट न डेरोगेटिव हैं, न अब्यूसिव हैं और न ही उनमें अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है. कोर्ट ने ये भी कहा कि ये केवल कयास हैं कि सात्विक मिश्रा या उनकी पत्नी कंपनी या किसी व्यक्ति के खिलाफ डिफेमेटरी कॉन्टेंट पब्लिश करेंगे. फिलहाल इस मामले में कंपनी की तरफ से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है. अगर कोई बयान आता है, तो उसे हम यहां अपडेट करेंगे.

thumbnail

Advertisement