The Lallantop
Advertisement

बॉडी में इस जगह लगाएंगी परफ्यूम तो दिनभर खुशबू नहीं उड़ेगी

परफ्यूम की शीशी पर लिखे इन शब्दों का मतलब जान लीजिए.

Advertisement
Img The Lallantop
परफ्यूम खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
22 दिसंबर 2021 (Updated: 22 दिसंबर 2021, 14:27 IST)
Updated: 22 दिसंबर 2021 14:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आप कितने भी अच्छे से तैयार हो जाएं. कितना भी बढ़िया कपड़ा पहन लें या मेकअप या हेयरस्टाइल कर लें. दो चीज़ें ऐसी हैं जिनके बिना '...शृंगार अधूरा रहता है...' वो दो चीज़ें हैं आपकी प्यारी सी स्माइल और एक बढ़िया परफ्यूम. वैसे अगर आपको परफ्यूम की ज़रूरत नहीं लगती तो बढ़िया है. लेकिन कई लोग हैं जिनको अपने हिसाब का परफ्यूम खोजने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है. तो भई परफ्यूम चुनना, करियर चुनने जैसा है. दोस्त का अच्छा लगा तो अपन ने भी खरीद लिया वाला हिसाब इस मामले में गड़बड़ा सकता है. क्योंकि हर परफ्यूम, हर शरीर पर अलग महकता है.
तो कैसे खरीदें ऐसा परफ्यूम जो हमारे लिए परफेक्ट हो? पढ़ते चलिए, यही हम बताएंगे आज.
Front View Perfume Bottle With Pink Roses

परफ्यूम खरीदते समय कुछ बातों का रखें ध्यान- Freepik
1-परफ्यूम पर लिखे गए शब्दों पर दें ध्यान  
आप जब परफ्यूम खरीदने जाते हैं तो क्या देखते हैंअब आप कहेंगे उसकी फ्रेगरेंस और क्या. परफ्यूम में और क्या देखना होता है? मैं बताती हूंआपने कभी ध्यान दिया है कि परफ्यूम की बोतल पर कुछ वर्ड्स लिखे हुए होते हैं - Parfum, Eau De Parfum , Eau De Toilette, Eau De Cologne, Body mists. बहुत सारे लोगों ने ध्यान नहीं दिया होगा.  ये वर्ड्स बताते हैं कि आपके परफ्यूम की फ्रेगरेंस कितनी लॉन्ग लास्टिंग है. जैसे अगर आपकी परफ्यूम की बोतल पर लिखा है Parfum तो इसका मतलब है कि इसकी फ्रेगरेंस 6 से 8 घंटों तक रहने वाली हैवैसे ही Eau De Parfum की 5 घंटे,  Eau De Toilette की 2 - 3 घंटे,  Eau De Cologne की लगभग दो घंटे और बॉडी मिस्ट की फ्रेगरेंस ज़्यादा से ज़्यादा एक घंटे तक रहेगी.
Inspirited French Perfumer Creating New Scent
परफ्यूम ऐसी जगह पर स्प्रे करना चाहिए जो फ्रीक्वेंटली मूव करती हैं- Freepik

2- कहां कहां लगाएं परफ्यूम? 
अब परफ्यूम तो खरीद लिया लेकिन इसे लगाएं कैसे ये जानना भी तो ज़रूरी है वॉर्म स्किन पर परफ्यूम सबसे अच्छे तरीके से काम करते हैं इसलिए परफ्यूम ऐसी जगह पर स्प्रे करना चाहिए जो फ्रीक्वेंटली मूव करती हैं और जहां गर्माहट बनी रहती है. जैसे गले के नीचेकान के पीछेचेस्ट पर,  घुटनों के पीछे या इनर एल्बो पर.  इन जगहों पर लगाने से परफ्यूम आपकी बॉडी हीट के साथ रियेक्ट करेगा और फ्रेगरेंस देगा. परफ्यूम को अपने कपड़ों पर ना लगाएं क्यूंकि इसके दाग आपके कपड़ों पर रह सकते हैं. 

via GIPHY

3- ऐसे ज़्यादा टिकेगा परफ्यूम  
बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनका परफ्यूम ज़्यादा देर तक नहीं टिकता. एक सीक्रेट टिप जो बहुत सिंपल है, आपकी शिकायत दूर कर देगी. शावर लेने के बाद आप जो मॉइस्चराइज़र लगाएं या तो वो बिना फ्रेगरेंस का हो या फिर आपके परफ्यूम के साथ मिलती जुलती फ्रेगरेंस का हो. इसके अलावा आप परफ्यूम स्प्रे करने से पहले उन जगहों पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं जहां आपको इसे स्प्रे करना है. ऐसा करने से परफ्यूम आपकी स्किन पर ज़्यादा देर तक टिकता है और जल्दी इवेपोरेट नहीं होता.
Perfume Bottle, Beauty Product
परफ्यूम के थ्री नोट्स पर भी दें ध्यान - Freepik

4- द थ्री नोट्स 
ये बताइये आप परफ्यूम कैसे लेते हैं.  स्टोर में गएस्प्रे कियाफ्रेगरेंस पसंद आई और ले लिया. How simple right? जी नहीं. It is not that simple… किसी भी परफ्यूम में तीन नोट्स होते हैं यानि तीन अलग तरह की फ्रेगरेंस. जब आप बोतल खोल के स्प्रे करते हैं और कहते हैं- अरे वाह! क्या फ्रेगरेंस है…..वो इमीडियेट फ्रेगरेंस होती है टॉप नोटजिससे इम्प्रेस होकर ज़्यादातर लोग परफ्यूम सेलेक्ट कर लेते हैं. बहुत सी ब्रांड्स कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए अपने हेड नोट पर ज़्यादा काम करती हैं.  लेकिन ये ओपनिंग नोट बहुत जल्दी फेड हो जाता…उसके बाद आता है मिडल नोट जिसे heart of the fragrance भी कहा जाता हैये फ्रेगरेंस एन्ड नोट को इन्फ्लुएंस करती है और ज़्यादा देर तक टिकती हैअब आता है एन्ड नोट.. अगर फर्स्ट इम्प्रेशन ओपनिंग नोट से पड़ता है तो लास्ट इम्प्रेशन एन्ड नोट से. ये फ्रेगरेंस जो लास्ट में आपको महसूस होती है वो धीरे इवेपोरेट होती है और ज़्यादा लम्बे समय तक रहती है.  तो एक ही परफ्यूम में आपको अलग टाइम पर अलग फ्रेगरेंस एक्सपीरियंस करनी पड़ती हैज़रूरी नहीं है कि अगर आपको ओपनिंग फ्रेगरेंस पसंद आ गई है तो उसकी एंडिंग फ्रेगरेंस भी पसंद आये. इसलिए परफ्यूम को कार्ट में डालने से पहले ये चेक कर लें.
5- ऐसे करें परफ्यूम को स्मेल  
अब आप कहेंगे ओपनिंग नोटमिडिल नोटएन्ड नोट इतना ज्ञान तो दे दिया लेकिन ये तो बताया ही नहीं कि परफ्यूम कैसे चुनें और इनका पता कैसे लगाएं. आप एक पूरा दिन उस परफ्यूम को लगा कर रखें और उसके बाद डिसाइड करें कि आपको कौन से परफ्यूम पर इन्वेस्ट करना है. किसी भी परफ्यूम की फुल साइज़ बोतल लेने से पहले कुछ सैंपल्स या मिनीज़ ले लें. उन्हें ट्राय करें और उसके बाद बड़ी बोतल खरीदें.
6- ऐसा सेंट चुनें जो आपकी लाइफस्टाइल को सूट करता हो  
आप कैसे डिसाइड करते हैं कि आपको कोई परफ्यूम पसंद है. स्मेल किया और पसंद आया तो ले लिया.  लेकिन ये काफी नहीं हैं. अपनी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए परफ्यूम का चुनाव करेंइस पॉइंट के बारे में या तो हमें पता ही नहीं होता है या फिर हम इसे इम्पोर्टेंस ही नहीं देते हैं… अगर आप दिन में 9 से 12 घंटे काम करते हैं तो आप सॉफ्ट फ्रेगरेंस वाले परफ्यूम्स अवॉयड कर सकते हैं क्योंकि ये आपको स्लीपी फील करवा सकते हैंआप ऐसा परफ्यूम चुन सकते हैं जो देर तक चलेऔर आपको ज़्यादा देर तक फ्रेश और एक्टिव फील करवाए. ऐसे ही अगर आप कैजुअल से लेज़ी डे के लिए परफ्यूम सेलेक्ट कर रहे हैं तो आप डेफिनेटली रोज़ी और फ्लोरल सेंट्स चुन सकते हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement