The Lallantop
Advertisement

योगी ने कहा, 'ये चुनाव 80 और 20 परसेंट के बीच है', सोशल मीडिया पर हल्ला कट गया!

वायरल इंटरव्यू में योगी ने और क्या कहा?

Advertisement
Img The Lallantop
10 जनवरी 2022 (Updated: 10 जनवरी 2022, 05:40 IST)
Updated: 10 जनवरी 2022 05:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश में चुनाव हो और हिंदू-मुसलमान न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! यूपी में चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही नेता हिंदू-मुसलमान वाला दांव आजमाने लगे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में कह दिया है कि इस बार का चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी वाला होगा और मुसलमान उनका हमेशा विरोध करेंगे. योगी ने क्या कहा? योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ में आयोजित दूरदर्शन कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. इस दौरान मुसलमान वोटर्स को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए हुए उन्होंने कहा,
''हम लोग जब 2017 में सरकार में आये थे तो हमने एक चीज उस दिन तय कर ली थी कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र पर काम करेगी. हमने विकास योजनाओं का लाभ सबको दिया है, विकास सबका किया है, लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं किया..."
'हिंदू विरोधी तत्व मोदी-योगी को स्वीकार नहीं कर सकते' योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वे कुछ भी कर लें लेकिन हिंदू विरोधी तत्व मोदी-योगी को कभी स्वीकार नहीं कर सकते. सीएम योगी के मुताबिक,
"...राष्ट्रवाद हम सबका संस्कार है. अपने इस राष्ट्रवाद के मुद्दे से हम लोग कभी भी विचलित नहीं होंगे. दूसरा, कोई भारत विरोधी तत्व और हिन्दू विरोधी तत्व मोदी जी और योगी को कैसे स्वीकार्य कर लेगा, वह हमें कभी भी स्वीकार्य नहीं करेगा. मैं अपनी गर्दन काटकर के तश्तरी में उसके सामने प्रस्तुत कर दूं तो भी वह मुझे कोसेगा ही. ऐसे तत्वों की हम परवाह नहीं करते हैं.''
योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कह दिया कि 20 फीसदी मुसलमान उन्हें वोट नहीं देंगे और सिर्फ 80 फीसदी हिन्दुओं का वोट ही उन्हें मिलेगा. उन्होंने कहा,
''मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, जो गलतफहमी के शिकार हैं, वे ही अपने आंकड़े प्रदेश में थोपने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन यह चुनाव 80 बनाम 20 का होगा, 80 फीसदी समर्थक एकतरफ होगा, 20 फीसदी दूसरी तरफ होगा. मुझे लगता है कि 80 फीसदी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे जबकि 20 फीसदी ने हमेशा विरोध किया है, आगे भी विरोध करेंगे लेकिन सत्ता भाजपा की आएगी. भाजपा फिर 'सबका साथ सबका विकास' के अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेगी.''
सपा ने कहा 85 बनाम 15 फीसदी के बीच चुनाव उधर, समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर उनपर हमला बोला है, और उन पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने यह भी कहा है कि यह चुनाव 80 बनाम 20 का नहीं, बल्कि 85 बनाम 15 का होगा. और 85 फीसदी वोटर सपा को वोट देंगे. सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन योगी आदित्यनाथ के '80 फीसदी बनाम 20 फीसदी के बीच चुनाव' वाले बयान पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आयी हैं. आइये देखते हैं कुछ प्रतिक्रियाएं. एक ट्विटर यूजर हिमांशु जैन इस बयान पर लिखते हैं,
सही कहा 80 फीसदी लोग बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य कुप्रबंधन, ध्वस्त होते छोटे माध्यम धंधे, सच, आलोचना, न्याय, अधिकार की आवाज़ों को कुचलने, आपसी भाईचारे और नफ़रत के खिलाफ होंगे, जबकि 20 फीसदी लोग झूठ, फरेब, मक्कारी, जुमले-बाजी और नफ़रत के साथ होंगे.
भारत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है
हिंदू-मुस्लिम के अलावा कुछ किए होते, तो आज ये बोलने की जरूरत नहीं पड़ती योगी जी, अबकी बार जनता तुम्हारे झांसे में नहीं आने वाली है. आएंगे तो भइया जी ही.
ठाकुर प्रमोद सिंह योगी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं,
सही कहा योगी जी ने. चुनाव 20 फीसदी अंधभक्तों के विरूद्ध और 80 फीसदी जन मानस के बीच है. देखना है जीत किसकी होती है.
नरदीप चौधरी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है,
सीधी बात - नो बकवास.. चुनाव 80 बनाम 20 का है. हिंदू और हिंदुत्व को नफरत की नजर से देखने वालों को...भ्रष्टाचार, गुंडाराज, माफियाराज को पल्लवित, पोषित करने वालों को.. तुष्टिकरण, जेहादी, दंगाई मानसिकता को संरक्षण देने वालों को फिर से सबक सिखाना है
अपर्णा नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ये 80 फीसदी लोग रोटी, रोजगार और शिक्षा भी चाहते हैं...क्या आप में उन्हें इसका आश्वासन देने की हिम्मत है सीएम योगी के बयान पर ट्विटर यूजर कासिम शाही ने लिखा है,
बीजेपी विरोधी मतलब हिन्दू विरोधी, समझ नहीं आता है, बीजेपी हिंदू धर्म से बनी है या हिंदू धर्म बीजेपी से बना है?

thumbnail

Advertisement