The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह पर लगे रेप और उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने क्या कहा?

यासिर शाह भी कुछ बोले हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज हैं यासिर शाह ( फोटो क्रेडिट : PTI/ Twitter)
12 जनवरी 2022 (Updated: 12 जनवरी 2022, 15:14 IST)
Updated: 12 जनवरी 2022 15:14 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) के लिए राहत की खबर है. इस्लामाबाद पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप और उत्पीड़न के मामले से उनका नाम हटा दिया है. पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान यासिर शाह का नाम भूल से FIR में शामिल हो गया था. बता दें कि इस नाबालिग लड़की की चाची ने इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस थाने में यासिर शाह और फरहान नाम के व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने यासिर और फरहान पर पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 292-B, 292-C (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) और 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यासिर शाह का नाम इस मामले में गलती से जुड़ गया. उनका रेप केस में कोई हाथ नहीं है. रेप पीड़िता ने भी स्वीकार किया है कि यासिर शाह का नाम FIR में गलती से जुड़ गया था. # क्या है पूरा मामला? बता दें कि नाबालिग के साथ रेप का ये मामला अगस्त 2020 का है. फरहान नाम के आरोपी ने बंदूक की नोक पर 14 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार किया था. आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गई या किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. इसके बाद ये भी दावा किया गया था कि फरहान नाम का आरोपी यासिर शाह का दोस्त है. और पाकिस्तानी गेंदबाज ने रेप मामले में उनकी मदद की है. दर्ज FIR में पीड़िता ने कहा था,
'जब मैंने यासिर शाह को व्हाट्सएप पर इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. और कहा कि वह भी कम उम्र की लड़कियों को पसंद करते हैं.'
पीड़िता ने आगे कहा,
'यासिर शाह ने मुझे और मेरी चाची को धमकी दी थी कि मैं पुलिस या अन्य किसी के अधिकारी के पास न जाऊं. लेकिन जब मैं पुलिस के पास गई तो यासिर ने मुझे फ्लैट खरीदने और 18 साल की होने तक खर्चा उठाने का लालच दिया था.'
# Yasir Shah ने क्या कहा? रेप और उत्पीड़न के मामले में निर्दोष साबित होने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह ने चुप्पी तोड़ी है. यासिर ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि सत्य की जीत हुई है. साथ ही उन्होंने मानहानि का केस करने का भी ऐलान किया है. यासिर ने ट्वीट किया,
'सत्य की जीत हुई है. अलहमदुलिल्लाह..मेरे खिलाफ हैरेसमेंट केस को हटा लिया गया है. PCB, फैमिली और मेरे फै़न्स के सपोर्ट की वजह से ऐसा हो पाया. उनके विश्वास के बगैर ये मुमकिन नहीं था. मैं पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता हूं. जो मुझे बदनाम करने की कोशिश करते हैं, इसका मतलब कि वह देश को बदनाम कर रहे हैं. हैरेसमेंट केस के बाद मैं काफी टूट गया था. लेकिन हिम्मत जुटाकर कानून का सहारा लिया ताकि सच्चाई को सामने ला सकूं. इस देश के नफरती लोग ही अपने फायदे के लिए इतना नीचे गिर सकते हैं. जो भी इसमें शामिल है, अब मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा.'
बता दें कि यासिर शाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 46 टेस्ट में 235 विकेट झटके हैं. जबकि 25 वनडे मैचों में यासिर के नाम 24 विकेट हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement