The Lallantop
Advertisement

टॉप पाकिस्तानी स्पिनर पर 14 साल की लड़की ने लगाया यौन शोषण का आरोप

पुलिस ने दर्ज की FIR.

Advertisement
Img The Lallantop
चुप रहने के लिए फ्लैट ऑफर कर रहे थे यासिर शाह (फोटो – ट्विटर)
21 दिसंबर 2021 (Updated: 21 दिसंबर 2021, 12:36 IST)
Updated: 21 दिसंबर 2021 12:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यासिर शाह. पाकिस्तान के लेग स्पिनर. कई इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के लिए खेल चुके यासिर फिर से चर्चा में हैं. लाहौर में इन पर FIR दर्ज हुई है. यासिर और इनके दोस्त फरहान पर 14 साल की लड़की ने रेप, किडनैपिंग और धमकी के आरोप लगाए है. आपको बताएं, लाहौर के शालीमार पुलिस थाने में इन पर FIR दर्ज की गई है. इस पर FIR में उनके दोस्त फरहान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लड़की को किडनैप किया, गन-पॉइंट पर उसका रेप किया, उसका वीडियो बनाया और अब उसको धमका रहे हैं. वहीं, यासिर पर अपने दोस्त फरहान की मदद करने का आरोप लगा है. और उन्होंने लड़की को धमकाया था कि अगर उसने आवाज़ उठाई, तो वो उसका वीडियो लीक कर देंगे. इसके साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया कि जब लड़की ने व्हाट्सएप के जरिए यासिर से मदद मांगी, तो वो उन पर हंसे और पूरे मामले पर उनको चुप रहने को कहा. उन्होंने साथ ही ये ऑफर दिया कि अगर वो चुप रहेंगी तो वो उनको एक फ्लैट मिलेगा और 18 साल की उम्र तक वह उनका मासिक का खर्च उठाएंगे. # यासिर ने क्या कहा? यासिर शाह की तरफ से इस मसले पर कोई बयान नहीं आया है. लेकिन क्रिकइंफो के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मसले पर कहा,
‘हमने पाया है कि हमारे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स में से एक के खिलाफ कुछ आरोप लगाए गए हैं. PCB अपनी तरफ से अभी जानकारी एकत्रित कर रहा है. और सारे फैक्टस आ जाने के बाद ही हम कमेंट करेंगे.’
आपको बता दें, यासिर शाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 46 टेस्ट मैच खेल चुके है. जिसमें उन्होंने 31.08 की एवरेज से 235 विकेट निकाले हैं. जानने लायक है कि यासिर शाह पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं है, जिन पर ऐसे आरोप लगाए गए है. बीते साल पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे. एक महिला ने बाबर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबर ने 10 साल तक उनका यौन शोषण किया और उन्हें धमकियां भी दी. साथ ही उनसे शादी के झूठे वादे भी किए. महिला के मुताबिक दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement