वर्ल्ड कप में भारत का आख़िरी मैच. न्यूज़ीलैंड बनाम भारत. इंडिया का बैटिंग ऑर्डर जब रेत के घरौंदे जैसा भहरा चुका था और ड्रेसिंग रूम की बालकनी में मुर्दनी छाई हुई थी, तब जडेजा और धोनी क्रीज़ पर भिड़े हुए थे. धोनी ने विकेट संभाल रखा था. जडेजा ताबड़तोड़ रेल रहे थे. जडेजा मर चुके मैच को इलेक्ट्रिक झटका दिए पड़े थे. लोगों को लगा अब मैच जाग पड़ेगा. और पूछेगा ‘क्या हुआ था मुझे.’
एकबारगी इंडियन फैन्स की हार्ट-बीट फिर सुनाई देने लगी. धोनी का सिंगल पॉइंट एजेंडा था, विकेट रोकना. गेंद चाहे जितना ललचाए, धोनी साधू की तरह मंतर साधते रहे. कोई लंबा शॉट नहीं. स्ट्राइक लगातार जडेजा को देते रहे.
यही चीज़ कुछ लोगों को बुरी लगी. कहने लगे कि ‘माही मारता क्यों नहीं’. कुछ का मानना था कि, जिस मैच में भारत का सब कुछ दांव पर लगा हो वहां माही टुक-टुका काहे रहे थे. जब बल्ला भांजना था तब माही देश के सब्र का एग्ज़ाम काहे लेना चाह रहे थे.
# लेकिन पड़ोसी मुल्क ऐसा नहीं सोचता
पाकिस्तान. क्रिकेट के मैदान पर भारत का चिर-विरोधी. कप उठाओ चाहे ना उठाओ, पाकिस्तानी टीम की इज़्ज़त वाली अर्थी उठनी चाहिए. इधर वालों में कुछ का ‘किरकेट’ धर्म यही कहता है. नहीं टाइपिंग की ग़लती नहीं है, किरकेट ही है. क्योंकि सबका ‘क्रिकेट धर्म’ इत्ता रूड नहीं हो सकता. बहरहाल. इधर कुछ लोग चाहे जो कह लें. उधर वाले इज़्ज़त पूरी देते हैं. उन्हें तो ज़रूर देते हैं, जिनसे इधर कुछ लोग बार-बार पूछते हैं ‘अब रिटायर क्यों नहीं हो जाते’.
धोनी. कल से पाकिस्तान के सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान के.
पड़ोसी लोग कह रहे हैं #ThankYouMSD.
This was last match of Dhoni. One of inspirational person for me and many Pakistanis in keepering and Bating.
Indians are criticising him but believe me you wouldn’t find Mahi again.
He is brand in the world of cricket.
Love and respect from Pakistan 🇵🇰
#ThankYouMSDpic.twitter.com/AtHHb1V0tR— Talha Rajpoot (@TheTalhaRajpoot) July 11, 2019
# लगातार पाकिस्तान Twitter पर नंबर वन बने हुए हैं धोनी
कल जैसे ही मैच और भारत की उम्मीद ख़त्म हुई. पाकिस्तानी ट्विटर पर ऐक्टिव हुए. धोनी लहराने लगे. और अब तक शहंशाह बने हुए हैं.

लोग रुक नहीं रहे हैं. लगातार ट्विटर पर धोनी को शुक्रिया कहे ही चले जा रहे हैं.
No doubt I Maybe do not like india but I cannot hate This man. not just best finisher,bestwicketkeeper ,best captain but a good person and sportsman.
India can get another. ‘Tendulker’ another ‘Gavaskar’ but can’t get another MS Dhoni #Dhoni❤️ pic.twitter.com/TqD2lqOsDr— Zuhair Khan (@MJzuhair681) July 11, 2019
बस देखते चले जाइए भाई सा’ब
Love for MSD from fellow neighbour Pakistan. # Earned Respect. #MSD#ThankYouMSDpic.twitter.com/sID5z9GGRq
— Immanuel (@immanjoe28) July 11, 2019
धोनी तो धोनी हैं
this is dhoni for you … respect and love from Pakistan 🇵🇰 #ThankYouMSD pic.twitter.com/a9oOXKilCC
— Ameer Hamza Nasir (@Iam_hamza_) July 11, 2019
इसे कहते हैं ‘स्पोर्ट स्पिरिट’. जहां खेल और खिलाड़ी से इतर और कुछ नहीं है. खेल सिर्फ़ खेल है. मानव सभ्यता को सभ्यता बनाने वाली दूसरी सबसे पुरानी चीज़. पहली है ‘शिकार’. इसलिए खेल को खेल ही रहने दो कोई और काम ना दो.
वीडियो देखें: