The Lallantop
Advertisement

Women World Cup: इन खिलाड़ियों से खफा हैं कप्तान मिताली राज!

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार.

Advertisement
Img The Lallantop
वर्ल्ड कप मैच हारा भारत (फोटो - पीटीआई, ट्विटर)
10 मार्च 2022 (Updated: 10 मार्च 2022, 12:23 IST)
Updated: 10 मार्च 2022 12:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Women's World Cup 2022 में टीम इंडिया को पहली हार का सामना करना पड़ा है. न्यूज़ीलैंड की टीम ने उसे 62 रन से हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए पूजा वस्त्रकार ने चार विकेट निकाली और हरमनप्रीत कौर ने 71 रन बनाए. बल्लेबाजी में हरमनप्रीत के अलावा कोई भी खिलाड़ी खास कमाल नहीं कर पाया. और पोस्ट मैच में मिताली राज ने भी इसी पर बात की. पहले गेंदबाजी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा,
‘मुझे लगता है न्यूज़ीलैंड के जल्दी विकेट गिरने के बाद, उनके खिलाड़ियों ने अच्छी साझेदारी की. ऐसा लगा कि वो 280 बना लेंगे. लेकिन अंत में हमने चीज़ों को वापस खींचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.’
बल्लेबाजी पर बात करते हुए मिताली बोलीं,
‘260 चेज़ करने वाला स्कोर था. बशर्ते टॉप ऑर्डर रन रेट को मैनेज कर के खेलता. हमें गहरी बल्लेबाजी करने के लिए एक बैटर की जरूरत थी. लाइट में पिच पर बहुत ज्यादा उछाल भी था. ना खेलने जैसा कुछ भी नहीं लेकिन हम अच्छा कर सकते थे. बल्लेबाजी को और अच्छा होना पड़ेगा. गेंदबाजों ने आज अच्छा किया, उन्होंने पिछले मुकाबले में भी अच्छा किया था. बल्लेबाजों को चलना होगा.’
#मैच में क्या हुआ? विमिंस वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के दूसरे मुकाबले की बात की जाए, तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. न्यूज़ीलैंड के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग करने उतरी सूजी बेट्स पांच रन बनाकर रन आउट हो गईं. उनके अलावा सोफी डिवाइन 35, एमेलिया केर 50, ऐमी सेट्टरथवेट 75 और केटी मार्टिन ने 41 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्रकार ने चार, राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा के खाते में एक-एक विकेट आई. जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. स्मृति मांधना 21 गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इनके बाद दीप्ति शर्मा भी कुल पांच रन बना पाईं. यास्तिका भाटिया और कप्तान मिताली राज के बीच छोटी पार्टनरशिप जरूर हुई. लेकिन टीम के 50 रन पर यास्तिका के आउट होने से ये भी टूट गई. इस मैच में निचले क्रम के बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 71 रन उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए. मिताली राज ने 31 रन बनाए. इन दो खिलाड़ियो के अलावा कोई और खिलाड़ी 30 का आंकड़ा नहीं छू पाया. भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 मार्च को हेमिल्टन के इसी सेडन पार्क में होगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement