The Lallantop
Advertisement

योगी सरकार 2.0 के अकेले मुस्लिम मंत्री ने क्यों कहा, मुसलमानों का BJP में विश्वास बढ़ रहा है?

दानिश आजाद अंसारी ने योगी सरकार में राज्यमंत्री की शपथ ली है.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं. दानिश आजाद अंसारी और योगी आदित्यनाथ. (फोटो: ट्विटर/पीटीआई)
25 मार्च 2022 (Updated: 25 मार्च 2022, 15:57 IST)
Updated: 25 मार्च 2022 15:57 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक नए मुस्लिम नेता की एंट्री हुई है. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव दानिश आजाद अंसारी को राज्यमंत्री बनाया गया है. योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं के साथ अंसारी ने भी शुक्रवार, 25 मार्च को मंत्रिपद की शपथ ली. योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में मुस्लिम चेहरा रहे मोहसिन रजा को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है. रजा अल्पसंख्यक मामले विभाग में राज्यमंत्री थे. कौन हैं दानिश आजाद अंसारी? दानिश आजाद अंसारी बलिया से आते हैं. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वो भाषा समिति के सदस्य थे. अंसारी ने लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से शुरुआत की थी. छात्र राजनीति के दिनों में अंसारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP के कई पदों पर रहे. अल्पसंख्यक समाज और युवाओं में दानिश की सक्रियता को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाया था. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, योगी सरकार उत्तर प्रदेश में मुस्लिम पसमांदा जाति पर फोकस कर रही है और यही एक बड़ी वजह है कि मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. मोहसिन रजा शिया और मुस्लिम सवर्ण जाति से आते हैं, जबकि दानिश मुस्लिम ओबीसी के अंसारी समुदाय से आते हैं.
योगी के करीबी हैं दानिश दानिश अंसारी को योगी आदित्यनाथ का करीबी भी माना जाता है. वो यूपी सरकार की फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बलिया से और ग्रेजुएशन लखनऊ से किया है. अंसारी बलिया के बसंतपुर के रहने वाले हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की सबसे बड़ी आबादी अंसारी समुदाय की है. लेकिन सत्ता में उनकी भागीदारी काफी कम है. अभी तक पसमांदा समुदाय की जगह सवर्ण जातियों जैसे कि शेख, पठान, सैय्यद, मुस्लिम राजपूत इत्यादि का दबदबा रहा है. ऐसे में भाजपा मुस्लिम ओबीसी को साधने की कवायद कर रही है. मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार लखनऊ में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने बाद 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ लेने के बाद दानिश आजाद अंसारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय का बीजेपी में विश्वास बढ़ रहा है. अंसारी ने कहा कि बीजेपी की योजनाओं का फायदा मुस्लिम समुदाय को हो रहा है. अंसारी ने ये भी कहा कि उन्हें मंत्री बनाया जाना अप्रत्याशित नहीं था.

thumbnail

Advertisement