The Lallantop
Advertisement

मेन फोन में इंटरनेट के बिना भी मल्टी डिवाइस पर चलेगा WhatsApp, तरीका जान लो

वॉट्सऐप ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
Whatsapp को एक साथ पांच डिवाइस पर चलाना मुमकिन होगा.
23 मार्च 2022 (Updated: 23 मार्च 2022, 17:18 IST)
Updated: 23 मार्च 2022 17:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर. इस मैसेजिंग ऐप का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (multi-device support) अब सभी के लिए उपलब्ध हो गया है. अब यूजर्स मोबाइल पर नेट की चिंता किए बगैर एक साथ पांच डिवाइस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. आप एंड्रॉयड यूजर हों या आईफोन चलाते हों, इस फीचर के साथ एक स्मार्टफोन और चार अलग-अलग डिवाइस पर वॉट्सऐप को एक साथ चलाया जा सकेगा. ये फीचर पिछले कई महीनों तक बीटा वर्जन में रहने के बाद उपलब्ध हुआ है.

क्या है ये फीचर?

मल्टी-डिवाइस फीचर यूजर्स को मेन फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप वेब के जरिए अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप जैसे चार दूसरे डिवाइसेज पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्राइमरी फोन पर इंटरनेट नहीं होने या स्विच ऑफ होने पर भी वॉट्सऐप दूसरे कनेक्टेड डिवाइस पर काम करता रहेगा. हालांकि, अगर आप 14 दिनों से अधिक समय तक अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो लिंक किए गए डिवाइस डिस्कनेक्ट हो जाएंगे. वैसे ये फीचर (WhatsApp multi-device support) लैपटॉप या पीसी पर ही काम करेगा, मतलब टैबलेट के लिए फिलहाल ये उपलब्ध नहीं है. वॉट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट कैसे काम करेगा? - सबसे पहले गूगल प्ले या ऐप स्टोर से अपने वॉट्सऐप को अपडेट कीजिए. - वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप ओपन कीजिए या ब्राउजर पर web.whatsapp.com खोलें. - आईफोन में सेटिंग्स में 'लिंक्ड डिवाइसेस' पर और एंड्रॉयड में थ्री-डॉट मेनू पर टैप करने पर आपको एक लिंक्ड डिवाइसेस ऑप्शन दिखेगा. - लिंक्ड डिवाइसेस पर टैप करें और डेस्कटॉप ऐप या web.whatsapp.com पर दिख रहे कोड को स्कैन करें. - कोड स्कैन हो जाने के बाद वॉट्सऐप वेब आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करने लगेगा. एक बार प्रोसेस हो जाने के बाद सभी कनेक्टेड डिवाइस पर वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकेगा, भले आपके स्मार्टफोन में नेट नहीं भी हो. एक बात का ध्यान रखना है. कुछ फीचर्स लिंक डिवाइस पर सपोर्ट नहीं करेंगे. कंपनी के मुताबिक लिंक डिवाइस पर लाइव लोकेशन देखना संभव नहीं होगा. ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाना और देखना भी अभी तो पॉसिबल नहीं है. आईफोन यूजर्स के लिए सिंक प्रोसेस स्मूद नहीं है. कहने का मतलब अगर आप आईफोन पर कोई मैसेज डिलीट करते हैं तो वो वॉट्सऐप वेब से डिलीट नहीं होगा. आपको मैन्यूअली ऐसा करना पड़ेगा. पुराने वर्जन वाले वॉट्सऐप पर कॉलिंग और मैसेज भी नहीं भेजे जा सकेंगे. मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप ने इसके लिए अपने FAQ पेज को भी अपडेट किया है.

thumbnail

Advertisement