The Lallantop
Advertisement

फाफ डु प्लेसी ने बताया कोहली की किस ताकत का करेंगे इस्तेमाल?

RCB के नए कप्तान बने हैं फाफ डु प्लेसी.

Advertisement
Img The Lallantop
विराट कोहली (फोटो क्रेडिट : PTI)
12 मार्च 2022 (Updated: 12 मार्च 2022, 15:46 IST)
Updated: 12 मार्च 2022 15:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान फाफ डु प्लेसी ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ़ की है. फाफ डु प्लेसी ने कहा है कि विराट कोहली शानदार लीडर हैं. वह टीम में एनर्जी लेकर आते हैं. और उनकी जरूरत RCB को हमेशा रहेगी. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2022 के लिए फाफ डु प्लेसी को नया कप्तान बनाया है. इससे पहले विराट कोहली RCB की कप्तानी किया करते थे. IPL 2021 के दूसरे हाफ के दौरान ही कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. विराट ने नौ सीजन RCB की कप्तानी की. 2013 में पहली बार फुल टाइम कप्तान बने थे और 2021 तक कप्तानी की. कोहली ने 140 मैचों में कप्तानी करते हुए 64 में जीत दिलाई और 69 मैच में टीम को हार मिली. तीन मुकाबले टाई रहे, जबकि चार मैच का नतीजा नहीं निकला. कोहली की कप्तानी में RCB ने IPL 2016 के फाइनल तक का सफर तय किया था. बहरहाल, कप्तान बनते ही फाफ डु प्लेसी ने विराट कोहली की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. फाफ ने कहा,
'न सिर्फ RCB के लिए बल्कि विराट कोहली इंटरनेशनल मैच के सबसे रिस्पेक्टेड लीडर्स में से एक हैं. विराट कोहली ने बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में जो किया है, उसके लिए मेरे दिल में खूब सम्मान है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदला है. और ऐसा मैंने भारत के खिलाफ खेलते हुए कई बार देखा है. मैं आज भी भारतीय टीम में उनकी लीडरशिप के फुटप्रिंट को देख सकता हूं.'
फाफ डु प्लेसी ने आगे कहा,
'कोहली की लीडरशिप स्टाइल काफी शानदार है. ये एक ऐसी चीज है, जिसकी हमें सख्त जरूरत है. भले ही विराट कोहली टीम के कप्तान नहीं हैं. लेकिन वह जो एनर्जी टीम में लेकर आते हैं, उससे काफी फायदा मिलता है. और कोहली हमारे लिए अहम है. इसलिए हम उनकी एनर्जी का इस्तेमाल करेंगे और बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.'
बताते चलें कि फाफ डु प्लेसी को RCB ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में सात करोड़ की रकम में खरीदा. इससे पहले वह IPL 2021 जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे. फाफ डु प्लेसी पिछले IPL सीजन के दूसरे लीडिंग रन स्कोरर भी रहे. उन्होंने 16 मैच में 138 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 633 रन ठोके थे. जिसमें छह अर्धशतक भी शामिल रहे. ओवरऑल फाफ डु प्लेसी ने 100 IPL मैच खेलते हुए 22 अर्धशतक की मदद से 2935 रन बनाए हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement