The Lallantop
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्यों नहीं खेलेंगे विराट?

BCCI से भयानक गुस्सा हैं विराट.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में विराट कोहली और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी ( फोटो क्रेडिट : PTI)
14 दिसंबर 2021 (Updated: 14 दिसंबर 2021, 06:59 IST)
Updated: 14 दिसंबर 2021 06:59 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अगले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से हट सकते हैं. माना जा रहा है कि विराट कोहली अपनी बेटी वामिका का जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी चाहते हैं. इसी कारण कोहली टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज से हट सकते हैं. गौरतलब है कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 21 जनवरी और आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. # Vamika Birthday टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, कोहली फैमिली के साथ हॉलीडे प्लान कर रहे हैं. 11 जनवरी को बेटी वामिका का पहला बर्थडे है. 11 जनवरी से ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कोहली बेटी का बर्थडे ख़ास तरीके से मनाना चाहते हैं. और इसके लिए वह वनडे सीरीज से किनारा कर सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली अब लिमिटेड ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान नहीं रहे. BCCI ने रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया है. इससे पहले कोहली ने T20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. 2021 T20 विश्वकप में आखिरी बार कोहली ने कप्तानी की थी. जहां टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी थी. कोहली ने IPL 2021 के दूसरे फेज से पहले ही RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था. हालांकि, कोहली वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई करना चाहते थे. लेकिन BCCI और कोहली के बीच बात नहीं बनी. बताते चलें कि कप्तानी छिनने के बाद से कोहली लगातार चर्चा में रहे हैं. ख़बर ये भी आ रही थी कि कोहली ने BCCI की कॉल उठानी बंद कर दी है. इसके अलावा रविवार 12 दिसंबर को टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई में लगे कैंप में इकट्ठा हुए थे. लेकिन विराट कोहली ने कैंप जॉइन नहीं किया. निजी कारणों का हवाला देते हुए कोहली ने अगले दिन यानी 13 दिसंबर को बायो-बबल से जुड़े. फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं. टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मुंबई से रवाना होगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement