The Lallantop
Advertisement

जडेजा से खाए एक ओवर में 37 रन, फिर कोहली ने हर्षल से क्या कहा?

फिर से RCB के लिए खेलेंगे हर्षल पटेल.

Advertisement
Img The Lallantop
हर्षल पटेल और विराट कोहली ( फोटो क्रेडिट : PTI)
14 मार्च 2022 (Updated: 14 मार्च 2022, 10:57 IST)
Updated: 14 मार्च 2022 10:57 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हर्षल पटेल. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बोलिंग ऑलराउंडर. हर्षल ने IPL 2021 में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए. इस ऑलराउंडर ने अपनी गेंदबाजी के दम पर RCB को कई मैच जिताए. RCB को IPL2021 के एलिमिनेटर मैच में KKR के हाथों शिकस्त मिली. लेकिन हर्षल के प्रदर्शन को हर किसी ने सराहा. अब एक बार फिर हर्षल RCB के लिए खेलेंगे. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें फ्रैंचाइज ने 10 करोड़ 75 लाख की बड़ी रकम में खरीदा. हालांकि हर्षल इस सीजन विराट कोहली की कप्तानी में नहीं खेलेंगे. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद RCB ने फाफ डु प्लेसी को नया कप्तान चुना है. बैंगलोर में आयोजित RCB अनबॉक्स इवेंट में हर्षल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की. उनसे जब पूछा गया कि विराट और रोहित की कप्तानी में खेलने के बाद डु प्लेसी के साथ कैसे तालमेल बिठाएंगे. इस पर उन्होंने कहा,
'मैं इस मामले में लकी रहा हूं. चाहे रोहित शर्मा हों या विराट कोहली. दोनों काफी ओपन हैं. कोहली और रोहित ने मुझे अपने आपको व्यक्त करने की पूरी आजादी दी. उन्होंने मुझे कभी ये नहीं कहा कि आपको ऐसा करना है. दोनों कप्तानों ने मुझे विकल्प दिया. और कहा कि आप अपना गेम बखूबी जानते हैं. आपको पता है कि किस सिचुएशन में कैसी गेंदबाजी करनी है. आप हर समय कामयाब नहीं हो सकते हैं. और इसकी वजह से अलग-अलग कप्तानों के साथ मेरा काम आसान हो जाता है.'
बता दें कि IPL 2021 के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर्षल ने एक ओवर में 37 रन लुटाए थे. अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 51 रन खर्च कर तीन विकेट झटके. उस मैच को याद करते हुए हर्षल बताते हैं,
'चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उस मैच के बाद विराट कोहली मेरे पास आए. उन्होंने मुझसे कहा- पिछले गेम में आपने आखिरी तीन ओवर में तीन विकेट लेकर वापसी कराई थी. आपको एक ओवर में 37 रन लगे. ऐसा होता है. आप अपने आपको मुश्किल परिस्थिति में रखते हैं, और आप नाकामयाब हो सकते हैं. लेकिन अगर आप खुद को उस जगह पर नहीं रखेंगे, तो आप कभी वैल्युएबल प्लेयर नहीं बन सकते हैं.तो इसलिए हां, रोहित और विराट दोनों प्रेशर सिचुएशन के इस पहलू को बखूबी समझते हैं कि यहां कभी-कभार फेल भी हो सकते हैं. और इस मामले में वह बहुत सपोर्टिव भी रहे हैं. इसके बाद भी अगर मैं बढ़िया खेलूं या न भी खेलूं तो वह अपने अप्रोच में एक जैसे ही रहते हैं. ये एक अच्छे लीडर की निशानी होती है.
बता दें कि IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हर्षल टीम इंडिया में चुने गए. रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया. अब तक आठ T20I मैच में हर्षल ने 11 विकेट झटके हैं. वहीं सात वनडे में चार विकेट हासिल किये हैं. IPL में हर्षल पटेल ने 63 मैच खेलते हुए 78 विकेट झटके हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement