The Lallantop
Advertisement

विराट के साथ इस खिलाड़ी ने चुना है RCB का नया कप्तान!

RCB के क्रिकेट ऑपरेशन हेड माइक हसन ने पर्दे के पीछे के कई राज खोले.

Advertisement
Img The Lallantop
RCB की जर्सी में विराट कोहली (फोटो - पीटीआई)
13 मार्च 2022 (Updated: 13 मार्च 2022, 13:25 IST)
Updated: 13 मार्च 2022 13:25 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विराट कोहली. टीम इंडिया और IPL टीम RCB के पूर्व कप्तान. सितंबर 2021 में उन्होंने T20I और फिर IPL की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था. IPL में लम्बे समय तक RCB की कप्तानी करने वाले विराट का कहना था कि वो अपना वर्कलोड मैनेज करना चाहते हैं. अब RCB को नया कप्तान मिल गया है, तो टीम के साथ जुड़े माइक हेसन ने बताया है कि विराट ने कप्तानी क्यों छोड़ी और टीम के लिए नया कप्तान किसने चुना है. RCB के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन ने RCB अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली पर खूब बात की. उन्होंने कहा कि कोहली अपने खेल का मज़ा उठाना चाहते हैं. साथ में फ्रैंचाइजी का पहला टाइटल हासिल करने में उनकी मदद करना चाहते हैं. माइक हेसन ने कोहली के कप्तानी छोड़ने पर कहा कि विराट ब्रेक चाहते थे और उनके फैसले को मैनेजमेंट ने अच्छी तरह से लिया. उन्होंने कहा,
"एक कप्तान के तौर पर विराट ने इस फ्रैंचाइज को सब कुछ दिया है. उन्होंने अपना हार्ट और सोल दिया है. ये बहुत साफ है कि जब आप किसी रोल से इस्तीफा देते हैं, तो आप एक ब्रेक चाहते हैं. वो एक बल्लेबाज और सीनियर प्लेयर के तौर पर RCB में अपना समय इंजॉय करना चाहते हैं और हम इसका बहुत सम्मान करते हैं."
#कप्तान किसने चुना? IPL 2022 में विराट कोहली कप्तान के तौर पर नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में टीम ने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. फाफ डू प्लेसी इस सीजन RCB की कप्तानी करेंगे. इसका फैसला भी विराट और एबी डिविलियर्स से बातचीत के बाद लिया गया था. माइक हेसन ने बताया,
"सिर्फ इसलिए कि यहां (कप्तान के मामले में) स्थिति बदल गई है, इसका मतलब ये नहीं है कि उनके मैदान पर आकर टीम को जीताने की स्थिति भी बदल गई है. हमने विराट से लीडरशिप ऑप्शन पर बात की थी और फाफ के लिए विराट बहुत उत्साहित थे. मैंने एबी डिविलियर्स से भी टीम के कप्तान के लिए उनके विचार पूछे थे."
माइक हेसन ने विराट कोहली के थोड़े से खराब दौर पर भी बात की. उनका मानना है अब विराट के पास कप्तानी का बोझ नहीं है तो वह और खुलकर बल्लेबाजी करेंगे. माइक बोले,
"विराट ने वो स्टैंडर्ड सेट किया है, जिसको बनाए रखना बहुत मुश्किल है. रन को शतक में तब्दील करने की उनकी क्षमता कमाल की है. तो जब वह कुछ समय के लिए रन कनवर्ट नहीं कर पाते, हम चिंता करने लगते हैं. जब वो एक बनाते हैं, तो वो तीन-चार भी बनाएंगे.""फैक्ट ये है कि वो अब भी दुनिया के टॉप फाइव टेस्ट बल्लेबाजों में आते हैं. जिसका मतलब है कि वो अभी भी रन के मामले में अच्छा कर रहे हैं. वो अभी भी खूब रन बना रहे हैं, जिसको अक्सर कम आंका जाता है. फैक्ट ये है कि वो इस साल RCB की कप्तानी नहीं करने जा रहे हैं, जिससे उन्हें थोड़ी अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलने का मौका मिलेगा."
बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि विराट फिर से RCB की कप्तानी करते नज़र आ सकते हैं, लेकिन 12 मार्च को RCB ने अपने नए कप्तान फाफ डू प्लेसी के नाम का ऐलान कर दिया. 26 मार्च से IPL का नया सीजन शुरु होगा.

thumbnail

Advertisement