‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे आज के एजेंडे पर. मोदी जी का पुराना ट्वीट वायरल, जनता ने कहा है. मोदी है तो मुमकिन है. SSC वालों का ट्विटर पर फूट रहा है गुस्सा, अमित मालवीय चाहें तो इनसे ले लें जवाब. फेसबुक पर जीडीपी पर चर्चा, कहा जीडीपी नहीं गिरी, हम ऊपर उठे हैं. जस्टिस फॉर काकू पर क्यों बुरा मान गए कुछ लोग. और क्यों ये ठीक है कि वो बुरा मान गए हैं. पिक ऑफ़ द डे में बताएंगे, एक भारतीय को कैसा नज़र आता है जापान. साथ ही सोशल मीडिया पर आज के दिन के मुख्य समाचार. देखिए वीडियो.