दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना नहीं रहे. फुटबॉल इतिहास के महानतम प्लेयर्स में से एक रहे माराडोना 60 साल के थे. अर्जेंटीनी आउटलेट क्लैरिन के मुताबिक माराडोना की मौत हार्ट-अटैक से हुई. इसी महीने उनके दिमाग में जमे एक ब्लड क्लॉट का ऑपरेशन हुआ था. माराडोना इस ऑपरेशन के बाद घर लौट आए थे. देखिए वीडियो.