हमें समय निकाल कर सफर पर निकल जाना चाहिए. घूमने-फिरने से हमारी जगह बदलती है.लोग बदलते हैं. तौर-तरीके बदलते हैं. खान-पान बदलता है. बेशक सफर मज़ेदार होते हैं,लेकिन कई बार सफर में हमें ‘सफर’ भी करना पड़ जाता है. गाड़ी में कुछ लोगों का पेटबुक-बुकाने लगता है. मुंह उक-उकाने लगता है. और उन्हें उल्टी आ जाती है. लोग उल्टीकर-करके गाड़ी में गंद मचा देते हैं, और बदबू अलग. लेकिन जानते हैं कि ऐसा होताक्यों है? वीडियो में असली वजह डिटेल में जानिए.