मुलायम सिंह यादव नहीं रहे. सोमवार, 10 अक्टूबर की सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुड़गांवस्थित मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. और मुलायम सिंह यादव के आसपासखबरें लिखी जा रही हैं. किस्से याद किए जा रहे हैं. और हम याद कर रहे हैं वो समय,जब मुलायम सिंह यादव यूपी की राजनीति में आए थे. साल था 1967. उसी साल मुलायम सिंहयादव ने इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मुख्यधारा की राजनीति मेंकदम रखा था. उसके बाद अगले 54 सालों तक वे उत्तर भारत, खासतौर पर उत्तर प्रदेश कीराजनीति का बड़ा चेहरा रहे. देखें वीडियो