The Lallantop
Advertisement

जुमा और होली एक ही दिन, इस्लामिक सेंटर ने लिया ये फैसला

मौलाना खालिद फरंगी और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मीटिंग के बाद फैसला

Advertisement
Img The Lallantop
होली,जुमे की नमाज और शब-ए-बारात एक साथ, लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ने मुस्लिमों के लिए जारी की एडवाइजरी (सभी फाइल फोटो: आजतक)
16 मार्च 2022 (Updated: 15 मार्च 2022, 03:19 IST)
Updated: 15 मार्च 2022 03:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इस बार जुमे की नमाज, शबे बरात और होली एक ही दिन है. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के मकसद से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. यूपी के लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ने जुमे की नमाज का समय आगे बढ़ा दिया है. इसे लेकर लखनऊ के ऐशबाग़ ईदगाह में एक मीटिंग हुई जिसमें इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सहित कई मुस्लिम धर्मगुरू शामिल हुए. इस मीटिंग के दौरान ही नमाज का समय आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने क्या फैसला लिया? मौलाना खालिद रशीद फरंगी लखनऊ की जामा मस्जिद ईदगाह के इमाम भी हैं. उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं की मीटिंग के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने कहा,
'अबकी बार 18 मार्च को जुमा है, इसी दिन जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी, उसी दिन शबे बरात और होली भी है. लिहाजा मेरी हिंदू और मुस्लिमों से अपील है कि वे एक-दूसरे के मजहबी जज्बातों का ख्याल रखें और अपने देश की गंगा-जमुनी तहजीब को अमल में लाएं. यह ध्यान में रखें कि किसी को भी उस दिन एक-दूसरे से दिक्कत ना हो...सभी हजरात से अपील की जाती है कि जुमे के दिन जिन मस्जिदों में नमाज का वक्त 12:30 से 1 बजे के बीच में है और ये सड़क पर हैं तो उनसे गुजारिश है कि वहां पर नमाज का टाइम आधे घंटे आगे बढ़ा लें, साथ ही साथ यह भी कोशिश की जाए की जुमे की नमाज मुसलमान अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही अदा करें.'
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने आगे कहा,
'शबे बरात के दिन जो लोग अपने बुजुर्गों और रिश्तेदारों के इसाले सवाब के लिए शाम को कब्रिस्तान में तशरीफ ले जाते हैं, उनसे गुजारिश है कि वे शाम को 5 बजे के बाद ही कब्रिस्तान जाएं ताकि किसी को भी परेशानी और दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, सभी आवाम की जिम्मेदारी है कि वे अमन कायम रखें.'
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की थी मुलाकात इस मामले में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सचिव अब्दुल लतीफ़ की तरफ से भी एक एडवाइजरी जारी की गई है, इसमें बताया गया है कि इस बार जुमे की नमाज, शबे बरात और होली एक ही दिन होने के चलते सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी से मुलाकात की थी. दोनों के बीच इस मसले पर काफी देर चर्चा हुई. दिनेश शर्मा ने मौलाना को इत्मीनान दिलाया कि तीनों अवसरों पर अमन और शांति बनाए रखने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी और कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सचिव अब्दुल लतीफ़ ने यह भी बताया है कि 18 मार्च को जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जुमे की नमाज का समय 12:45 बजे की जगह 2 बजे कर दिया गया है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement