The Lallantop
Advertisement

सूर्या और वेंकटेश के धमाके के बीच हार्दिक पंड्या क्यों ट्रेंड होने लगे?

रोहित सेना ने किया विंडीज़ का सूपड़ा साफ.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में हार्दिक पंड्या. दूसरी तस्वीर में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर (फोटो क्रेडिट : AP)
20 फ़रवरी 2022 (Updated: 20 फ़रवरी 2022, 18:16 IST)
Updated: 20 फ़रवरी 2022 18:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया ने T20I सीरीज में वेस्ट इंडीज़ का 3-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने तीसरे मैच में वेस्ट इंडीज़ को 17 रन से हरा दिया. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्या ने महज 31 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन की पारी खेली. जिसमें एक चौका और सात छक्के शामिल रहे. भारत के इस स्टार बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज़ के कप्तान कायरन पोलार्ड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए. दूसरे ओपनर ईशान किशन ने 31 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए. कप्तान रोहित चौथे नंबर पर उतरे. रोहित सिर्फ सात रन ही जोड़ सके. 14वें ओवर में रोहित का विकेट गिरा और तब भारत का स्कोर 93 रन था. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव का तूफान आया. दोनों बल्लेबाजों ने जमकर विंडीज़ के गेंदबाजों की धुनाई की. वेंकटेश ने 19 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेली. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं सूर्या ने लगभग 210 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 31 गेंदों में 65 रन मारे. पांचवें विकेट के लिए सूर्या और वेंकटेश ने आखिरी पांच ओवर में 86 रन ठोके. और भारत के स्कोर को 20 ओवर में 184 रन तक पहुंचाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज़ की टीम. एक बार फिर मेहमान टीम की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही. काइल मेयर्स छह रन और शे होप आठ रन बनाकर आउट हुए. लेकिन निकलस पूरन ने लगातार तीसरे मैच में पचासा ठोका. पूरन ने 47 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा. निचले ऑर्डर में रोमारियो शेफर्ड ने 21 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. वेस्ट इंडीज़ 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच इस धमाकेदार मुकाबले के दौरान ट्विटर खूब एक्टिव रहा. फैन्स ने मैच और खिलाड़ियों को लेकर अपनी अलग-अलग राय दी और हैशटैग्स चलाए. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं तीसरे मैच में चले चार बड़े ट्विटर ट्रेंड्स के बारे में. #Suryakumar Yadav सात छक्कों की मदद से 65 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ट्रेंडिंग में सबसे ऊपर रहे. सूर्या की धुआंधार बल्लेबाजी पर एक यूजर ने लिखा,
'अगर सूर्यकुमार यादव से पहले ही डेब्यू करा लिया जाता तो निश्चित तौर पर भारत अब तक एक और ICC ट्रॉफी जीत लेता. चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 विश्वकप की कहानी अलग ही होती.'
#VenkateshIyer ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर रहे. वेंकटेश अय्यर ने छठे नंबर पर एक बार फिर बढ़िया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सिर्फ 19 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेली. वेंकटेश को ऑलराउंडर के तौर पर तैयार किया जा रहा है. गेंदबाजी करते हुए भी वेंकटेश ने दो विकेट झटके. वेंकटेश के प्रदर्शन पर एक यूजर ने लिखा,
'एक और बेन स्टोक्स तैयार हो रहा है. KKR ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन करने का सही फैसला लिया.'
#Hardik Pandya भारत और वेस्ट इंडीज़ के मैच में हार्दिक पंड्या के नाम का भी खूब हैशटैग चला. दरअसल वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन को देख लोग उनकी तुलना पंड्या से करने लगे. एक यूजर ने लिखा,
'कई बार कहा है. कोई रातोंरात हार्दिक पंड्या नहीं बन जाता है. लेकिन वेंकी को जब भी मौका मिला है. उसने अच्छा किया है. इसलिए वह सपोर्ट पाना डिज़र्व करते हैं.'
#Harshal Patel टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ट्रेंडिंग में चौथे नंबर पर रहे. पटेल ने पूरी सीरीज में बढ़िया गेंदबाजी की. तीसरे मैच में पटेल ने सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट झटके. हर्षल पटेल की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा,
'मैं हर्षल पटेल के लिए काफी खुश हूं. हर्षल अपनी लाइफ की सबसे बेस्ट फॉर्म में हैं. जिस तरह वह बल्लेबाजों को चकमा देते हैं, वो असाधारण है. रोहित उनका बुमराह की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. पावरप्ले में एक ओवर. 11-13 ओवर के बीच एक ओवर. और डेथ ओवर्स ओवर में दो ओवर.'
बताते चलें कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच घरेलू सीरीज़ खत्म हो गई है. भारत ने वनडे और T20I में विंडीज को क्लीन स्वीप किया. अब रोहित एंड कंपनी 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की T20I सीरीज खेलेगी.

thumbnail

Advertisement