The Lallantop
Advertisement

जब जोस बटलर ने अकेले ही सनराइजर्स का सूरज अस्त कर दिया!

इतना कूटा था कि SRH भूल नहीं पाई होगी.

Advertisement
Img The Lallantop
क्या फिर धुम मचाएंगे Jos Buttler? (Courtesy: Twitter)
28 मार्च 2022 (Updated: 28 मार्च 2022, 21:04 IST)
Updated: 28 मार्च 2022 21:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. एक तरफ जहां हैदराबाद लगातार प्लेऑफ्स की दावेदार रही है, वहीं दूसरी ओर पहले सीजन में चैंपियन बनने के बाद राजस्थान का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. टीम चार बार प्लेऑफ्स में जरूर पहुंची है लेकिन एक बार भी वे यहां से आगे नहीं जा पाए. मंगलवार, 30 मार्च को होने वाले इस मैच से पहले ये दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ 15 बार खेल चुकी हैं. इसमें SRH ने आठ जबकि राजस्थान ने सात मैच जीते हैं. इन दोनों के बीच हुए मुकाबले में संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 512 रन बनाए हैं. SRH के लिए शिखर धवन ने 253 रन जोड़े थे. राजस्थान के लिए जेम्स फॉकनर ने इन मुकाबलों में सबसे ज्यादा 12 विकेट झटके हैं, जबकि SRH के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 10 विकेट लिए हैं. दोनों टीम्स की एक बात कॉमन है. दोनों ने IPL ट्रॉफी सिर्फ एक बार ही जीती है. राजस्थान ने शेन वार्न की कैप्टेंसी में पहले ही सीजन खिताब अपने नाम किया था. दूसरी तरफ, सनराइजर्स को 2016 में डेविड वार्नर ने उनकी इकलौती ट्रॉफी दिलवाई. #RajasthanRoyals अब आगे बढ़ते हुए टीम्स की बात करें तो राजस्थान के पास जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और शिमरन हेटमायर जैसे फॉरेन स्टार्स हैं. वहीं उनका साथ देने के लिए रवि अश्विन, देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे इंडियन प्लेयर्स भी हैं. कृष्णा इस टीम के सबसे महंगे प्लेयर हैं, जिन्हें राजस्थान ने 10 करोड़ में खरीदा था. टीम में युज़ी चहल, नवदीप सैनी, नेथन कुल्टर-नाइल और जिमी नीशम जैसे प्लेयर्स भी हैं, जो अपने दम पर अकेले कोई भी मैच निकाल सकते हैं. टीम का कोर पिछले कई सीजन्स से बेहतर लग रहा है, और फ़ैन्स की उम्मीदें भी हाई होंगी. फ़ैन्स की उम्मीदों की बात करें तो राजस्थान ने शुभम गढ़वाल को भी खरीदा है. गढ़वाल ने लोकल टूर्नामेंट्स में खूब भौकाल मचाया था, और लोग उन्हें देखने के लिए बेताब हैं. राजस्थान में जन्मे शुभम 26 साल के हैं, और जोधपुर से आते हैं. उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट का कोई बहुत अनुभव नहीं है. लेकिन इनकी बैटिंग ऐसी है कि फ़ैन्स इन्हें IPL2022 ऑक्शन से पहले से ही खोज रहे थे. #SunrisersHyderabad सनराइजर्स ने ऑक्शन से पहले केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया था. और इसके बाद टीम ने मेगा ऑक्शन में कुल 20 प्लेयर्स खरीदे. टीम के सबसे महंगे इंडियन प्लेयर वॉशिंगटन सुंदर रहे, जिनकी बोली 8.75 करोड़ पर रुकी. विदेशी प्लेयर्स में पूरन का बोलबाला रहा, और हैदराबात ने उनके लिए 10.75 करोड़ खर्च किए. #Kane Williamson vs Sanju Samson डेविड वार्नर के जाने के बाद केन विलियमसन पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है. केन अब टीम के वो प्लेयर बन चुके हैं, जिनसे सनराइजर्स फ़ैन्स हर प्रॉब्लम को सॉल्व करने की उम्मीद करेंगे. देखना ये भी होगा कि केन ओपनिंग रोल में नजर आते हैं, या टीम के मिडल ऑर्डर को मजबूती देंगे. दूसरी ओर रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन मैदान से बाहर की बातों के चलते चर्चा में हैं. इंडियन टीम से अंदर-बाहर होने वाले सैमसन इस सीजन फिर अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे, जिससे उनके नेशनल टीम के चांसेज और मजबूत हो सकें. सैमसन पर ये भी जिम्मा रहेगा कि वो इस टैलेंटेड टीम के लिए खूब रन बनाकर एक सही मिसाल सेट करें. # Jos Buttler Century इन दोनों टीम के बीच हुए मैच की बात की बात करें तो IPL2021 का पहला लेग याद आता है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2021 का 28वां मैच खेला जा रहा था. SRH ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला लिया. यशस्वी जायसवाल के तीसरे ओवर में आउट होने के बाद कैप्टन सैमसन क्रीज़ पर आए. फिर बटलर-सैमसन ने आग ही लगा दी. खासतौर से बटलर अलग ही रौ में थे. उन्होंने इस मैच में 11 चौके और आठ छक्के मारकर अकेले 124 रन जड़ दिए. इस पारी को IPL history की सबसे अच्छी बैटिंग परफॉर्मेंस में से एक माना गया है. सैमसन ने भी बटलर का खूब साथ निभाया. कैप्टन ने 33 बॉल्स में 48 रन बनाए. बटलर की पारी ने टीम का टोटल 220 तक पहुंचा दिया. हैदराबाद के लिए मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने तेज शुरुआत की. पहले छह ओवर में इस जोड़ी ने 57 रन जड़ दिए, पर इसके बाद मुस्तफिज़ुर रहमान ने पांडे को चलता किया. इसके बाद सनराइजर्स की बैंटिग को लगातार झटके लगते रहे, और पूरी टीम 165 पर निपट गई.

thumbnail

Advertisement