The Lallantop
Advertisement

RCB और डीविलियर्स फ़ैन्स के लिए खुशख़बरी!

RCB से जुड़ेंगे एबीडी.

Advertisement
Img The Lallantop
मुझे लगता है कि मुझे अभी भी एक किरदार निभाना है. (फोटो – पीटीआई)
4 जनवरी 2022 (Updated: 4 जनवरी 2022, 17:32 IST)
Updated: 4 जनवरी 2022 17:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्रिकेट के मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डीविलियर्स. बीते साल 19 नवंबर को इस महान खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.  अब इतने समय के बाद उन्होंने अपने इस फैसले पर बात की है. और इस बातचीत में उन्होंने कहा कि वह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट, और IPL टीम RCB के लिए अभी भी एक किरदार निभाने की उम्मीद में हैं. आपको बताएं, ये किरदार युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करने से जुड़ा हो सकता है. बीते कुछ सालों से डीविलियर्स युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. और अपने इसी किरदार की बात डीविलियर्स ने संडे टाइम्स के साथ की है. उन्होंने कहा,
‘मैं अब भी मानता हूं कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में मुझे एक भूमिका निभानी है. और वहां, IPL में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ. मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा. लेकिन मैं इसे एक समय में एक दिन के तौर पर लूंगा और देखूंगा. मैं पिछले कुछ वर्षों से क्षमता और योग्यताओं वाले कुछ युवाओं की देखभाल कर रहा हूं और उन्हें सलाह दे रहा हूं.’
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा,
‘कोई इसके बारे में नहीं जानता है. और आशा करता हूं, मैं भविष्य में एक दिन पीछे पलटकर देखूंगा. यह जानते हुए कि मैंने कुछ खिलाड़ियों के जीवन में बड़ा बदलाव किया है. अभी के लिए यही मेरा फोकस है. और मैं नहीं जानता कि ये प्रोफेशनल तौर पर होगा या फिर अनौपचारिक तौर पर. लेकिन हम देखेंगे कि हम इसके साथ कहां जाते है.’
# रिटायरमेंट पर क्या बोले? डीविलियर्स ने अपने रिटायरमेंट पर भी बात की है. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण उनका खेल खराब हुआ था, जिसकी वजह से वो इस खेल का आनंद नहीं ले पा रहे थे. और यही संकेत देखकर उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. अपनी बात रखते हुए डीविलियर्स ने कहा,
‘मैंने अपने आपको मैदान में पाया, जहां रन बनाना और टीम के लिए स्कोर करना वास्तव में हर उस चीज से मेल नहीं खाता जो इसके साथ जाती है. और वहीं से संतुलन मेरे दस्ताने को लटकाने की ओर बढ़ने लगा. मैं कभी भी वो इंसान नहीं रहा जो अपनी क्षमता, क्रिकेटिंग स्किल्स और एनर्जी को पुश करे. मैंने हमेशा खेल का लुत्फ उठाने के लिए खेला है. और जिस मिनट वो नीचे जाने लगा, मुझे पता था मेरे लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है.’
बता दें, एबी डीविलियर्स बीते साल IPL में RCB की जर्सी में नज़र आए थे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement