The Lallantop
Advertisement

बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करते ही साइना ने क्या धमाल कर दिया?

लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय के मैच में क्या हुआ?

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में लक्ष्य सेन और सायना नेहवाल ( फोटो क्रेडिट : PTI)
12 जनवरी 2022 (Updated: 12 जनवरी 2022, 18:10 IST)
Updated: 12 जनवरी 2022 18:10 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साइना नेहवाल, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय ने इंडिया ओपन 2022 के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लंबे समय के बाद बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी की है. साइना नेहवाल इंजरी से जूझ रहीं थी. जिसकी वजह से पिछले साल उन्हें कई टूर्नामेंट छोड़ने पड़े थे. इंडिया ओपन से वापसी कर रही साइना को चेक गणराज्य की तेरेज़ा स्वाबिकोवा के खिलाफ जीत मिली. तेरेज़ा को मैच के दौरान बैक इंजरी हुई. जिसकी वजह से वह आगे खेल जारी नहीं रख सकी. जब तेरेज़ा स्वाबिकोवा रिटायर्ड हर्ट हुईं. उस वक्त साइना पहले सेट में 22-20 से आगे चल रही थी. लिहाजा, साइना नेहवाल ने दूसरे राउंड में जगह बना ली है. जहां उनका सामना महाराष्ट्र की मालविका बनसोड से होगा. मालविका बनसोड ने हमवतन खिलाड़ी सामिया ईमाद फ़ारूकी को सीधे सेटों में 21-18, 21-9 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई है. पहले राउंड में जीत दर्ज करने के बाद साइना नेहवाल ने कहा,
'इतने लंबे समय के बाद खेलने से आपको मैच का आत्मविश्वास मिलता है, उन पॉइंट्स को कैसे निकालना है, क्योंकि प्रैक्टिस में आप उतना जी-जान लगाकर नहीं खेलते, जिस तरह आप टूर्नामेंट में खेलते हैं. जिस तरह मैंने आज कुछ पॉइंट हासिल किए. आशा करती हूं कि कल होने वाले मैच में इससे मदद मिलेगी.'
दूसरी ओर, आठवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय ने स्पेन के पाब्लो एबियन को सीधे सेटों में 21-14, 21-7 को हराकर अगले दौर में जगह बनाई. दूसरे राउंड में एचएस प्रणॉय का सामना मिथुन मंजूनाथ से होगा. जीत के बाद एचएस प्रणॉय ने अपने करियर को लेकर कहा,
'निश्चित रूप से मुझे अभी ये साबित करना है कि मेरा खेल खत्म नहीं हुआ है. और मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो दुनिया के टॉप फाइव में हो सकता है. मुझे खुद पर भरोसा है और उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में हमारे पास कुछ अच्छा होगा.'
बता दें कि दिसंबर 2021 में हुई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रणॉय ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. यहां उन्होंने क्वॉर्टरफाइनल तक का सफर तय किया था. प्रणॉय ने आगे कहा,
'विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिली हार से थोड़ी निराशा हुई. लेकिन फिर भी मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. मैं वहां से पॉजिटिव माइंडसेट के साथ बहुत सारी पॉजिटिव चीजें लेकर आया हूं. अब मैं बस ट्रेनिंग सेशंस का इंतजार कर रहा हूं. कई नई चीजें हैं जो मैं अपने खेल में जोड़ना चाहता हूं.'
इसके अलावा भारत के नए बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने भी दूसरे राउंड में जगह बना ली है. लक्ष्य सेन ने इजिप्ट के खिलाड़ी अधम हातेम एल्गामल को 21-15, 21-7 से मात दी. अब लक्ष्य का सामना स्वीडन के फेलिक्स से होगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement