The Lallantop
Advertisement

ऋद्धिमान साहा विवाद में सचिन तेंडुलकर कहां से आ गए?

'सचिन के साथ भी यही हुआ था.'

Advertisement
Img The Lallantop
सचिन तेंडुलकर के साथ भी ऐसा हुआ (फोटो – पीटीआई)
24 फ़रवरी 2022 (Updated: 24 फ़रवरी 2022, 17:20 IST)
Updated: 24 फ़रवरी 2022 17:20 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऋद्धिमान साहा. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज. आजकल खूब चर्चा में हैं. साहा ने हाल ही में एक पत्रकार के व्हाट्सएप मैसेज शेयर कर बताया था कि उन्हें धमकी मिली है. बता दें कि साहा ने यह खुलासा श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टेस्ट टीम का नाम सामने आने के बाद किया. साहा इस बात से हैरान थे कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बढ़िया पारी खेलने के बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ नहीं चुना गया. अब इस पूरे मसले पर 1983 वर्ल्ड कप विनिंग विकेटकीपर सैयद किरमानी ने अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि साहा के साथ गलत हुआ है. किरमानी का कहना है कि देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर होने के बावजूद उनके साथ गलत हो रहा है. हालांकि इसका एक कारण मजबूत कंपटिशन भी है. स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए सैयद किरमानी ने कहा,
‘मैं इस लड़के को बहुत ऊंचा रेट करता हूं. मेरी राय में, वो अभी भी तकनीकी रूप से भारत के सबसे मजबूत विकेटकीपर है. लेकिन सेलेक्शन कमिटी, टीम मैनेजमेंट और अन्य के दिमाग में कुछ और ही है. दुर्भाग्य से, बहुत तगड़ा कंपटीशन भी है.’
# Sachin का उदाहरण किरमानी ने यह भी कहा कि अपनी पीक के वक्त उनके साथ भी ऐसा हो चुका है. किरमानी ने सचिन तेंडुलकर का उदाहरण भी दिया. किरमानी ने आगे कहा,
‘ये उम्र फैक्टर बहुत लंबे समय से यहां पर है. मैं भी इसका शिकार हुआ था. उन्होंने सचिन तेंडुलकर को भी नहीं बख्शा.. है ना? मेरा मानना ​​है कि एक खिलाड़ी तीस साल की उम्र से परिपक्व होता है. उससे पहले वो सीख रहा होता है. मेरी तरह ही, साहा को भी इंडियन टीम से ड्रॉप कर दिया, जब वो अपने करियर के चरम पर है. और हम सिर्फ क्रिकेटर्स की ही बात क्यों कर रहे हैं? प्रशासकों का क्या?
बताते चलें, टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पहले ही फोन पर ऋद्धिमान साहा को बता दिया था कि उन्हें अब टीम इंडिया में नहीं चुना जाएगा. साथ ही टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी पहले ही यह बात क्लियर कर दी थी.

thumbnail

Advertisement