The Lallantop
Advertisement

इंडिया के जीतते ही फ़ैन्स ने शास्त्री-कोहली को किस चीज का क्रेडिट दे डाला?

रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती एक और सीरीज.

Advertisement
Img The Lallantop
जीत का जश्न मनाती टीम इंडिया ( फोटो क्रेडिट : AP)
14 मार्च 2022 (Updated: 14 मार्च 2022, 14:57 IST)
Updated: 14 मार्च 2022 14:57 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है. बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से मात दी. इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे. भारत के इस बल्लेबाज ने दोनों पारियों में पचासा लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. श्रेयस ने पहली पारी में 92 और दूसरी पारी 67 रन ठोके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं ऋषभ पंत को धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. बता दें कि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. छठे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर ने 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली. भारत की पहली पारी 252 रन पर सिमटी. जवाब में श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 109 रन ही बना सकी. लिहाजा भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बड़ी बढ़त मिली. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने पांच और अश्विन-शमी ने दो-दो विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में नौ विकेट खोकर 303 रन बनाए और पारी घोषित की. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 50 रन और श्रेयस अय्यर ने 67 रन बनाए. भारत ने श्रीलंका के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 447 रन का टारगेट रखा. जिसका पीछा करने उतरी मेहमान टीम 208 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 15 चौकों की मदद से 107 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने आठ चौकों की मदद से 54 रन ठोके. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 23 रन देकर तीन, अश्विन ने चार, अक्षर पटेल ने दो और जडेजा ने एक विकेट चटकाया. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ट्विटर पर खूब हैशटैग चले. चलिए अब आपको बताते हैं ऐसे चार बड़े हैशटैग के बारे में. #DimuthKarunaratne दिमुथ करुणारत्ने तीसरे दिन के ट्रेंड्स में सबसे टॉप पर रहे. श्रीलंका के कप्तान ने बेंगलुरु की टर्निंग पिच पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए. जिसमें 15 चौके भी शामिल रहे. दिमुथ करुणारत्ने की शानदार बल्लेबाजी देख एक यूजर ने लिखा,
'दिमुथ करुणारत्ने को सलाम. भारत में, भारत की बेस्ट बोलिंग लाइनअप के खिलाफ चौथी पारी में शानदार शतक. कप्तान सामने से लीड कर रहे हैं. यही वजह है कि टीम इंडिया को इंडिया में हराने की बात करने वाला हर इंसान दिमुथ करुणारत्ने को अपनी टीम में चुनता है.'
#Ashwin ट्रेंड्स में दूसरे नंबर पर अश्विन रहे. भारत के इस दिग्गज स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में चार विकेट हासिल किये. हालांकि इसके बाद भी लोग अश्विन एरा खत्म होने की चर्चा करते दिखे. एक यूजर ने लिखा,
'जब से अक्षर पटेल ने डेब्यू किया है. अश्विन ने 11 टेस्ट में सिर्फ दो बार ही फाइव विकेट हॉल लिया है. वहीं अक्षर पटेल ने छह टेस्ट में पांच बार फाइव विकेट हॉल लिया है. आधिकारिक तौर पर हम लोग बापू एरा में जी रहे हैं. अश्विन एरा लगभग खत्म हो गया है.'
#Rohit ट्रेंड्स में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. दरअसल रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती. बतौर स्थाई कप्तान रोहित तीनों फॉर्मेट में अब तक एक भी मैच में नहीं हारे हैं. रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कोहली-शास्त्री की जोड़ी को याद किया. और लिखा,
'पिछले चार-पांच सालों में भारत अपने घर में आराम से सीरीज जीत रहा है. और विदेशों में भी दबदबा बना रहा है. विराट कोहली और शास्त्री की जोड़ी क्रेडिट डिजर्व करती है. रोहित और राहुल द्रविड़ की जोड़ी उसी लेगेसी को बढ़िया तरीके से आगे लेकर जा रहे हैं. घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अजेय.'
#Rishabh ट्रेंड्स में ऋषभ पंत भी शामिल रहे. भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला. ऋषभ पंत ने तीन पारियों में 185 रन बनाए. पंत को अवॉर्ड मिलने पर एक यूजर ने लिखा,
'भारत के लिए टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले विकेटकीपर. ऋषभ पंत. इसके बाद लिस्ट खत्म.'
बता दें कि भारत ने 2021-22 का होम सीजन अजेय रहते हुए फिनिश किया है. टीम ने इस दौरान चार टेस्ट खेले. जिसमें उन्हें तीन जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा. टीम ने इस दौरान तीन वनडे खेले और तीनों में ही जीते. जबकि इस दौरान खेले गए नौ T20I मुकाबलों में भी भारत को जीत मिली.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement