The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद भी लोग रोहित शर्मा पर क्यों भड़क गए?

रविन्द्र जडेजा के नाम रहा मोहाली टेस्ट.

Advertisement
Img The Lallantop
जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और रोहित शर्मा (फोटो क्रेडिट : AP)
6 मार्च 2022 (Updated: 6 मार्च 2022, 13:03 IST)
Updated: 6 मार्च 2022 13:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत ने मोहाली टेस्ट जीत लिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रन के बड़े अंतर से मात दी. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रविन्द्र जडेजा रहे. जडेजा ने 175 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी चटकाए. रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. मयंक ने 33 रन बनाए. रोहित 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हनुमा विहारी ने 58 रन की शानदार पारी खेली. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 45 रन बनाए. जबकि ऋषभ पंत शतक से चूके. पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन की पारी खेली. जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे. निचले क्रम में रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेली. जिसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल थे. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 61 रन का योगदान दिया. भारत ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 574 रन पर पारी घोषित की. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 174 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से पाथम निसंका ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली. जिसमें 11 चौके भी शामिल थे. बाकी कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. पहली पारी में जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट झटके. वहीं बुमराह और अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किये. शमी को एक विकेट मिला. 174 रन पर समेटने के बाद कप्तान रोहित ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया. और दूसरी पारी में भी मेहमान टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. पूरी टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई. निरोशन डिकवेला ने नाबाद 51 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से दूसरी पारी में जडेजा और अश्विन ने चार-चार विकेट झटके. जबकि शमी ने दो विकेट अपने नाम किये. टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद ट्विटर पर खूब हैशटैग चले. तो चलिए इसी सिलसिले में अब आपको बताने जा रहे हैं भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे दिन के टॉप ट्विटर ट्रेंडिंग के बारे में: रविन्द्र जडेजा ट्रेंडिंग में सबसे टॉप पर रहे. जडेजा ने मोहाली टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जडेजा के शानदार प्रदर्शन पर एक यूजर ने लिखा,
'जो जडेजा ने किया है, वो पिछले 50 सालों में किसी ने नहीं किया था. जडेजा अपनी पीढ़ी के महान ऑलराउंडर हैं. 175 रन और फाइव विकेट हॉल.'
ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर अश्विन रहे. मोहाली टेस्ट में अश्विन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. कपिल देव के नाम टेस्ट में 434 विकेट दर्ज है. वहीं अश्विन के अब 435 विकेट हो गए हैं. भारत के इस ऑफ स्पिनर की कामयाबी पर एक यूजर ने लिखा,
'बिना किसी शक के इस एरा के महान भारतीय टेस्ट क्रिकेटर हैं रविचंद्रन अश्विन. बहुत बधाई. क्या कमाल के खिलाड़ी हैं. 435 विकेट. दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली ने ऐतिहासिक कैच लपका. कोहली की कप्तानी में अश्विन काफी खेले हैं. अश्विन इस दशक के महान गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं.'
ट्रेंडिंग में जयंत यादव भी शामिल रहे. मोहाली टेस्ट में जयंत यादव तीसरे स्पिनर के तौर पर खेले. लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. जयंत यादव के खराब प्रदर्शन पर एक यूजर ने रोहित पर निशाना साधते हुए लिखा,
'रोहित शर्मा के लिए नफरत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. जयंत यादव को गेंदबाजी अटैक पर लाने की कोई जरूरत ही नहीं थी. जब जडेजा को ऐसे रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार थी. जो पिछले 150 सालों में भी किसी से नहीं बन सका था.'
ट्रेंडिंग में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर रहे. रोहित का ये बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच था. और अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई. रोहित की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा,
'रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक अजेय है. जब से रोहित कप्तान बने हैं. भारत एक भी मैच नहीं हारा है.'
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में शुरू होगा. ये मुकाबला डे नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा.

thumbnail

Advertisement