99 पर्सेंट के दौर में 60 पर्सेंट लाने वाले बच्चे की मां ने जो लिखा, उसे कोर्स में पढ़ाया जाना चाहिए
जिस दौर में 80 पर्सेंट वाले बच्चे ख़ुदकुशी कर लेते हैं, वहां ये पोस्ट राहत भरी है.
Advertisement

वंदना कटोच को 10वीं पास करने वाले अपने बेटे पर गर्व है.
वंदना कटोच ने फेसबुक पर लिखा,
मैं अपने बेटे पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. उसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. ये 90 प्रतिशत मार्क्स नहीं हैं, लेकिन मेरी भावनाएं नहीं बदली है. मैंने अपने बेटे का संघर्ष देखा है. जहां वह कुछ विषयों को छोड़ने की स्थिति में था. इसके बाद उसने पढ़ाई को लेकर संघर्ष किया. बेटे आमेर, जैसे मछलियों से पेड़ों पर चढ़ने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन उसके ठीक उलट तुम अपने ही दायरे की भीतर ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करो. तुम मछली की तरह पेड़ पर तो नहीं चढ़ सकते, लेकिन वह बड़े समुद्र को अपना लक्ष्य बना सकते हो. मेरा प्यार तुम्हारे लिए. अपने भीतर सहज अच्छाई, जिज्ञासा और ज्ञान को हमेशा जीवित रखो.' और हां उसका अटपटा सेंस ऑफ ह्मयूमर भी.

वंदना कटोच ने द हिन्दू को बताया, 'जब मेरे बेटे को स्कूल में नंबर मिलते थे तो उनमें प्राउड फील करने जैसा कुछ नहीं होता था. जब मैं बस स्टॉप पर बेटे को लेने जाती थी मैं उसे याद दिलाती थी कि उन पहाड़ों के बारे में जिसे उसने फतह किया था. हर किसी की यात्रा अलग है. कटोच ने अपनी यात्रा के दौरान देखा कि कैसी उनकी साथ वाली महिलाओं के बच्चे जो कभी फेल हो गए थे सफल फोटोग्राफर बन गए. पढ़ाई में अच्छा नहीं करने के बाद भी वह जीवन के अन्य क्षेत्र में सफल रहे.
वंदना कटोच का कहना है कि,'अक्सर ऐसा होता है कि जो बच्चे एग्जाम के दौरान अच्छे नंबर नहीं लाते उनके माता पिता बैकफुट पर होते हैं. और उसके बारे में बातचीत नहीं करते. क्योंकि उन लोगों को लगता है कि यह उनकी गलती है और कोई पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता. उन्हें लगता है कि मैंने बेटे के साथ मेहनत नहीं की.

अपनी फैमिली के साथ वंदना कटोच (फोटो-फेसबुक से)
इस मामले में आमेर का स्कूल वसंत वैली स्कूल (दिल्ली) भी सपोटिव है. कटोच को लगता है कि हमारा सिस्टम उन बच्चों के लिए नहीं बना है जो किसी पार्टिकुलर वे में पढ़ाई करना चाहते हैं. बोर्ड को इस मामले में काम करने की जरूरत है. जिससे सिस्टमैटिक चेंज लाया जा सके. आमेर ने 11वीं में सब्जेक्ट का चुनाव कर लिया है. वह उन विषयों की पढ़ाई करेगा जिसमें उसे खुशी मिलती है. सॉसियोलॉजी, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और अंग्रेजी.
CBSE की टॉपर लड़कियों के बीच एक कॉमन चीज़ पर आपका ध्यान दिया?