टोक्यो पैरालंपिक्स: 18 साल के प्रवीण कुमार ने लगाई 'सिल्वर' जंप
प्रवीण कुमार ने एशियन रेकॉर्ड भी बनाया है.
Advertisement

भारत के प्रवीण कुमार ने पैरालंपिक्स में लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता है.
A new Asian Record for Praveen Kumar as he jumps 2.07m in Men’s High Jump T64! #GBR's Jonathan Broom-Edwards wins #gold! 's medal tally is now up to 1⃣1⃣! #Tokyo2020 #Paralympics #ParaAthletics pic.twitter.com/uzyjEZ1Qe2 — #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 3, 2021सिर्फ 18 साल की उम्र में किया कारनामा हाई जंपर प्रवीण कुमार की उम्र सिर्फ 18 साल है. प्रवीण के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2019 में ही हुई है. सिर्फ दो साल के भीतर ही उन्होंने अपने खाते में ओलंपिक का सिल्वर मेडल डाल लिया है. इससे प्रवीण ने साल 2019 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी धमाल मचाया था. तब वह चौथे नंबर पर आए थे, हालांकि मेडल जीतने से चूक गए थे. शुरुआत में प्रवीण वॉलीबॉल खेल करते थे, लेकिन बाद में हाई जंप का रुख किया. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कोच सत्यपाल सिंह की अगुवाई में प्रवीण कुमार ने लगातार ट्रेनिंग ली. प्रवीण का एक पैर सामान्य से छोटा है, लेकिन इसी को उन्होंने अपनी ताकत बना लिया और इतिहास रच दिया. खास बात ये है कि शुक्रवार को पैरालंपिक के जिस मुकाबले में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है, उसी में उन्होंने एशियन रिकॉर्ड भी स्थापित किया है. 2.07 मीटर ऊंची कूद के साथ हाई जंप में अब यह एशियन रिकॉर्ड हो गया है. जीत के बाद प्रवीण कुमार ने खुशी का इज़हार किया और अपने कोच को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि
"मैंने अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन किया. मैं अपने कोच डॉक्टर सत्यपाल सिंह को सपोर्ट औऱ मोटिवेशन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पीसीआई के साथ अपने परिवार का भी शुक्रगुजार हूं."
Praveen Kumar (Sport Class T44) wins silver medal in men's high jump at Tokyo Paralympics "I performed my personal best. I would like to thank my coach, Dr. Satyapal Singh who has supported and motivated me. I also want to thank SAI, PCI and my family," he says. pic.twitter.com/nEGsSiBaGM — ANI (@ANI) September 3, 2021पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई प्रवीण कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रवीण से फोन पर बात की. प्रवीण की मेहनत और उनके कोच को बेहतरीन काम के लिए बधाई भी दी.
Prime Minister Narendra Modi spoke to Praveen Kumar and congratulated him on winning the Silver medal. He also lauded his hard work as well as the support he received from his coach and parents (file photo) pic.twitter.com/fWT2XDmA5Y — ANI (@ANI) September 3, 2021प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने भी प्रवीण के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा-
"पैरालंपिक्स में प्रवीण कुमार का बेहतरीन प्रदर्शन. आपका मेंस हाई जंप में एशियन रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीतना देश के हर खेल प्रेमी के लिए खुशी का क्षण है. आपकी सफलता सभी नए एथलीट्स को प्रेरणा देगी. तहे दिल से मुबारकबाद. आप उपलब्धियों के नए मुकाम हासिल करते रहें."
Impressive performance by Praveen Kumar at #Paralympics. Your silver medal in men’s high jump with a new Asian record has brought joy to every sport loving Indian. Your success will inspire all budding athletes. Heartiest congratulations. May you keep on achieving new milestones! — President of India (@rashtrapatibhvn) September 3, 2021मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी प्रवीण कुमार को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया-
"प्रवीण कुमार को सिल्वर मेडल जीतने की हार्दिक बधाई. उन्हें एशियन रेकॉर्ड स्थापित करने की भी ढेर सारी बधाई."
बता दें कि पैरालंपिक 2020 में भारत के अब तक 11 मेडल हो चुके हैं. टीम इंडिया के खाते में अब तक 2 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं. पैरालंपिक के इतिहास में भारत का ये अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन है.Heartiest congratulations Praveen Kumar on winning the Silver Medal for & also setting an Asian Record in the process in the Men's T44 class high jump.
#Praise4Para #Tokyo2020 #Paralympics #ParaAthletics pic.twitter.com/hMxVEseDuI — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 3, 2021