The Lallantop
Advertisement

सोशल लिस्ट: PM नरेंद्र मोदी ने ड्रोन से सरकारी निरीक्षण की बात कही, लोगों ने अधूरा सुन रिएक्ट किया

प्रधान मंत्री ने 150 रिमोट पायलट सर्टिफिकेट भी लॉन्च किए और कहा कि भारत 2030 तक ड्रोन हब बन जाएगा.

Advertisement
27 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 13:30 IST)
Updated: 2 जून 2022 13:30 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे-

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत ड्रोन महोत्सव 2022 के उद्घाटन के दौरान ड्रोन उड़ाने में हाथ आजमाया.
  2. प्रधान मंत्री ने 150 रिमोट पायलट सर्टिफिकेट भी लॉन्च किए और कहा कि भारत 2030 तक ड्रोन हब बन जाएगा.
  3. आईएएस अधिकारी कीर्ति जल्ली के असम के कछार जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

thumbnail

Advertisement