The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan cabinet expansion 22...

राजस्थान में BJP ने मंत्रिमंडल विस्तार में भी चौंकाया, विधायक नहीं फिर भी इस नेता को मंत्री बना दिया

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 12 नेताओं को कैबिनेट मंत्री, पांच को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

Advertisement
Rajasthan, Cabinet expansion, Rajasthan cabinet
राजस्थान में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार (फोटो- ANI)
pic
रविराज भारद्वाज
30 दिसंबर 2023 (Updated: 31 दिसंबर 2023, 04:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार ने 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार किया. भजन लाल सरकार में कुल 22 नेताओं ने मंत्री के रूप में शपथ ली है. इनमें से 16 नेता पहली बार राज्य सरकार में मंत्री बने हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने 12 नेताओं को कैबिनेट मंत्री, पांच को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. 

मंत्री बनने वालों में किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. किरोड़ी लाल मीणा पांच बार विधायक, दो बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. बीजेपी ने इस बार राज्यसभा सांसद रहते हुए उन्हें सवाई माधोपुर सीट से चुनाव में उतारा था. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार दानिश अबरार को हराकर आसानी से चुनाव जीता था.

इसी तरह केंद्र सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन राठौड़ पहली बार विधायक बने हैं. अब वे राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं. विधायकी लड़ने से पहले जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद थे.

भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंकाने वाली भाजपा ने अब राज्य में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाकर सबको हैरान किया है. क्योंकि वे विधायक भी नहीं हैं. और विधानसभा चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री बन गए हैं. सुरेंद्र पाल श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. इस सीट पर 5 जनवरी को वोटिंग होनी है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नूर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. 

राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा,

“मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आत्मनिर्भर भारत को विकसित और राजस्थान को सुरक्षित, सशक्त व समृद्ध बनाने की विकास यात्रा में हमेशा संकल्पित और समर्पित रहूंगा.”

ये भी पढ़ें: अयोध्या से PM मोदी ने जिन ट्रेनों का उद्घाटन किया, वो कहां से कहां तक चलेंगी?

कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट इस प्रकार है:

किरोड़ी लाल मीणा
मदन दिलावर
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
गजेंद्र सिंह खींवसर
बाबूलाल खराड़ी
जोगाराम पटेल
सुरेश सिंह रावत
अविनाश गहलोत
जोराराम कुमावत
हेमंत मीना
कन्हैया लाल चौधरी
सुमित गोदारा

ये बने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

संजय शर्मा
गौतम कुमार
झाबर सिंह खर्रा
सुरेंद्र पाल सिंह
हीरालाल नागर 

राज्यमंत्री कौन-कौन बना?

ओटा राम देवासी
डॉ. मंजु वाघमार
विजय सिंह चौधरी
के के बिश्नोई 
जवाहर सिंह बैडम 

ये भी पढ़ें- भजन लाल: राजस्थान के अगले CM, जो आखिरी पंक्ति में रहकर भी PM मोदी के करीबी निकले

बताते चलें कि 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी. इसके बाद पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जयपुर की सांगानेर सीट से जीतकर आए थे. वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.

वीडियो: PM मोदी अयोध्या क्या गिफ्ट लेकर जा रहे हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement