'बिजनेस के नाम पर जानवरों से क्रूरता'... पुष्कर मेले में 21 करोड़ के भैंसे की मौत कैसे हुई?
Buffalo Worth Rs 21 Crore Dies Video: भैसे की कीमत 21 करोड़ बताई गई थी. सिर्फ उसे देखने के लिए सैकड़ों लोग मेले में आ रहे थे.

राजस्थान के मशहूर पुष्कर पशु मेले में लगभग 21 करोड़ रुपये की कीमत का एक भैंस पहुंची थी. लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. ये भैंस मेले के मुख्य आकर्षणों में से एक था और इसे देखने के लिए हर दिन हजारों लोग आते थे. उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर ‘पशुओं के खिलाफ क्रूरता’ को लेकर नई बहस छिड़ गई है.
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भैंस की कीमत ज्यादा होने के कारण उसे खास इंतेजाम के साथ पुष्कर ले जाया गया. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि भैंस की हालत की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. तुरंत इलाज के लिए पूरी कोशिश की गई. लेकिन इसके बावजूद, डॉक्टर उसके भारी शरीर के वजन और तेजी से बिगड़ती सेहत के कारण उसे बचाने में नाकाम रहे.
मेले का एक वीडियो वायरल है, जिसमें मेले में मौजूद कई विजिटर्स और देखभाल करने वालों से घिरा हुआ मृत भैंस पड़ी हुई है. इस वीडियो ने सुर्खियां बटोरीं. कई यूजर्स ने भैंस को जहर देने का आरोप लगाकर देखभाल करने वालों की आलोचना की. वहीं, एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने इस वीडियो पर कॉमेंट किया,
ज्यादा हार्मोन्स और एंटीबायोटिक्स देकर उसके ज्यादा ग्रोथ की कोशिश करो. प्रकृति के खिलाफ जाओ और उसे नेचुरल कह दो. इंसान बहुत खराब हैं.

परिधि गुप्ता नाम की यूजर ने लिखा- ‘बिजनेस व्यापार के नाम पर पशु क्रूरता.’

डॉ. खुशप्रीत कुमावत नाम के यूजर ने लिखा- ‘किसी ने जलन के चलते भैंस को जहर दे दिया.’ वहीं, एडवोकेट शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये अचानक हुई मौत नहीं है. उन्होंने इंश्योरेंस के लिए भैंस को मारने की योजना बनाई है.’

ये भी पढ़ें- रात में छत पर चढ़ गई भैंस, फिर इस तरकीब से नीचे लाया गया, वीडियो
बता दें कि पुष्कर पशु मेला, पुष्कर मेले के नाम से भी मशहूर है. ये राजस्थान के पुष्कर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक आयोजन है और दुनिया के सबसे बड़े पशुओं के मेले में से एक है. सप्ताह भर चलने वाला ये मेला आमतौर पर अक्टूबर या नवंबर में आयोजित किया जाता है. भारत और दूसरे देशों से हजारों टूरिस्ट इसमें शामिल होते हैं.
वीडियो: Haryana Assembly Elections 2024: लल्लनटॉप को हरियाणा में दिखी Dharma भैंस एक दिन में 10 किलो घी खाती है


