अग्निपथ प्रदर्शन: मथुरा में पत्थरबाजी के बीच बच्चे को लेकर भागा शख्स, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
प्रदर्शनकारियों ने जेवर में एक पुलिस चौकी फूंक दी.

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी, बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में हालात खराब हैं. हर तरफ आगजनी, पत्थरबाजी और हिंसा की खबरें हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में नेशनल हाईवे पर उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं रुके तो पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं. इसका वीडियो भी सामने आया है. दिख रहा है कि किस तरह उपद्रवी पत्थरबाजी कर रहे हैं. इस बीच कुछ बुजुर्ग भी वहां फंसे दिखाए दिए. उपद्रव जेवर में भी हुआ. यहां एक पुलिस चौकी में आग लगा दी गई.
इधर मथुरा से आए एक वीडियो में प्रदर्शन के बीच शख्स अपने बच्चे को गोद में लिए जान बचाता नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया,
मथुरा में अभी भी कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वे सभी छात्रों और उम्मीदवारों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें कुछ इंटेलिजेंस इनपुट भी मिले हैं कि कुछ संगठन इसे और भड़का रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
जेवर के टप्पल थाना क्षेत्र की जट्टारी चौकी और वहां खड़ी एक गाड़ी में भी आग लगा दी गई.
बता दें अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से अबतक 200 से ज्यादा ट्रेनें बाधित हो चुकी हैं. 35 ट्रेनें कैंसिल हुई हैं. वहीं 13 ट्रेनों को कम दूरी पर ही रोक दिया गया है. बवाल के बीच आर्मी चीफ मनोज पांडे का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी. इधर प्रदर्शन की आग बढ़ते-बढ़ते दिल्ली, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है. उधर, केंद्र सरकार की इस नई योजना का विपक्षी पार्टियों ने भी विरोध करना शुरु कर दिया है.