The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Munaf Patel announces retireme...

कभी दिहाड़ी मजदूर रहे मुनाफ पटेल ने रिटायरमेंट लेते हुए जो कहा है, वो जानने लायक है

2011 वर्ल्ड कप जीतने में मुनाफ का अहम योगदान रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
मुनाफ पटेल गुजरात में अपने गांव में ही रहते हैं.
pic
प्रवीण
10 नवंबर 2018 (Updated: 10 नवंबर 2018, 07:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुनाफ पटेल. नाम तो याद ही होगा. भूला भी नहीं जा सकता है. जब नए-नए इंडियन क्रिकेट में आए थे, तो मुनाफ के बारे में एक बात काफी फैली थी. वो ये कि मुनाफ और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ का बॉलिंग एक्शन तो मिलता-जुलता है ही, मुनाफ पिच पर एक रुपए के सिक्के पर लगातार बिना चूके गेंद फेंक सकते हैं. यानी अपनी स्पीड और लाइन-लेंथ पर वो कंट्रोल था कि बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी संभल कर खेलता था. 15 साल के क्रिकेट करियर के बाद अब मुनाफ ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. कहा है," मुझे किसी बात का मलाल नहीं है. मैं जिन भी क्रिकेटरों के साथ खेला, वो सब रिटायर हो चुके हैं. बस धोनी बचे हैं.  इसलिए अब किसी बात का कोई दुख नहीं. सबका टाइम खत्म हो चुका है, गम तब होता जब बाकी खेल रहे होते और मैं रिटायर कर रहा होता. मेरा मन आज भी नहीं मान रहा कि मैं क्रिकेट छोडूं क्योंकि इसके अलावा मुझे कुछ आता भी नहीं है. बस क्रिकेट ही समझ आता है."
 
Untitled design
मुनाफ की कहानी के बाद से इंडियन क्रिकेट में कइयों के लिए दरवाजे खुले हैं.

गुजरात के भरूच जिले के एक छोटे से गांव इखार में एक दिहाड़ी मजदूर से टीम इंडिया के फास्ट बॉलर बनने तक का मुनाफ पटेल का सफर किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं रहा है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मुनाफ ने कहा है कि अगर वो क्रिकेट नहीं खेलते तो, आज भी कहीं मजदूरी ही कर रहे होते. और शायद अब अफ्रीका की किसी कंपनी में मजदूरी कर रहे होते क्योंकि उनके गांव के ज्यादातर वहीं जाकर टाइल फैक्टरियों में काम करते हैं. मुनाफ का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो क्रिकेट इतने लंबे वक्त तक खेल पाएंगे.
मुनाफ जब छोटे थे तो वो एक टाइल फैक्टरी में 8 घंटे काम करते थे. टाइल के डिब्बों की पैकिंग करते थे और उन्हें गोदाम में अरेंज करके रखते थे जिसके लिए उन्हें रोजाना 35 रुपए का मेहनताना मिलता था. इस पर वो कहते हैं," दुख ही दुख था लेकिन झेलने की आदत हो गई थी. पैसा नहीं था हाथ में तो क्या ही कर सकते थे. पिता कमाने वाले इकलौते इंसान थे. मैंने आज जो भी हासिल किया वो क्रिकेट से बूते हैं."
Munaf Patel Image
वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर.

इंडिया की 2011 वर्ल्ड कप जीत में मुनाफ का बड़ा रोल था. मगर वर्ल्ड कप जीतने, सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह और जहीर खान ही सारी लाइमलाइट ले गए. मुनाफ ने 11 विकेट लिए थे और वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज थे, मगर बात ज्यादा नहीं हुई. फिर उस वक्त टीम के बॉलिंग कोच एरिक सिमन्स ने कहा कि मुनाफ पटेल इस वर्ल्ड कप जीत का वो हीरो है जिस पर किसी ने बात नहीं की. इंडिया के लिए 13 टेस्ट और 70 वनडे इंटरनेशनल खेलने वाला मुनाफ पटेल ने 2006 में डेब्यू किया था. आईपीएल में भी पहले गुजरात लायन्स और फिर मुंबई इंडियन्स के लिए खेले.
मुनाफ अब दुबई में होने वाली टी10 लीग में खेलेंगे और खुद के लिए कोचिंग करियर तलाश रहे हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement