तिरंगे के 'अपमान' के बाद मालदीव की पूर्व मंत्री ने मांगी माफी, PM मोदी पर टिप्पणी के बाद हुई थीं सस्पेंड
मरियम शिउना ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर विपक्षी पार्टी MDP को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होंने भारतीय ध्वज से मिलती जुलती एक फोटो लगाई थी.

मालदीव की पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर अपने एक विवादित पोस्ट को लेकर माफी मांगी है. शिउना ने अपने देश में विपक्ष के खिलाफ एक पोस्ट में भारत के अशोक चक्र जैसे प्रतीक का इस्तेमाल किया था. इसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई थी. शिउना ने माफी मांगते हुए कहा कि ये पूरी तरह से अनजाने में हुआ था.
दरअसल, मरियम शिउना ने X पर विपक्षी पार्टी MDP को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. इसमें उन्होंने भारतीय ध्वज से मिलती जुलती एक फोटो लगाई थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शिउना के पोस्ट में विपक्षी पार्टी के लोगो की जगह भारत के झंडे में बना अशोक चक्र दिखाया गया था. इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया. शिउना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था,
“MDP बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है. मालदीव की जनता उनके साथ गिरना नहीं चाहती है.”

शिउना के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी. भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से शिउना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. मंत्री को पोस्ट डिलीट करना पड़ा. विवाद बढ़ने पर शिउना ने पोस्ट को लेकर माफी मांगी. उन्होंने X पर लिखा,
“मैं अपनी हालिया पोस्ट के कारण हुए किसी भी भ्रम या अपराध के लिए ईमानदारी से माफी मांगती हूं. ये मेरे ध्यान में लाया गया कि मालदीव की विपक्षी पार्टी MDP के लिए की गई मेरी प्रतिक्रिया में इस्तेमाल की गई फोटो भारतीय ध्वज से मिलती जुलती है. ये पूरी तरह से अनजाने में हुआ था. मुझे इसके कारण हुई किसी भी गलतफहमी पर खेद है.”
शिउना ने आगे कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने संबंधों को गहराई से महत्व देता है और देश का सम्मान करता है.
हालांकि ये कोई पहली बार नहीं था जब शिउना ऐसे किसी विवाद के लिए खबरों में आई हैं. शिउना उन तीन मंत्रियों में शामिल थीं जिन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए निलंबित कर दिया गया था.
वीडियो: रखवाले: Maldives से India Out तो Lakshadweep में Jatayu को काम पर लगा दिया गया