The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • M J Akbar raped me in a hotel ...

पत्रकार ने लिखा - एमजे अकबर ने मेरा रेप किया था, ये है मेरी कहानी

पत्रकार ने बताया कि 23 साल की उम्र में एमजे अकबर ने उनके कपड़े फाड़कर रेप किया था.

Advertisement
Img The Lallantop
करीब दो दशक पहले एम जे अकबर के साथ काम कर चुकी पल्लवी गोगोई ने 'द वॉशिंगटन पोस्ट' में आर्टिकल लिखा है. पल्लवी का आरोप है कि अकबर ने जयपुर के एक होटल रूम में उनका रेप किया था. उस समय पल्लवी 23 साल की थीं. अकबर पर पहले भी 17 महिलाएं आरोप लगा चुकी हैं. बाईं तरफ हैं पल्लवी, दाहिनी तरफ हैं एम जे अकबर.
pic
स्वाति
2 नवंबर 2018 (Updated: 2 नवंबर 2018, 07:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के नेता एम जे अकबर पर #MeToo का एक और संगीन आरोप लगा है. पल्लवी गोगोई नैशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की चीफ बिजनस कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. उन्होंने अकबर पर बलात्कार का इल्जाम लगाया है. पल्लवी का कहना है कि अकबर ने करीब दो दशक पहले उनका रेप किया. तब, जब वो 'एशियन ऐज' में ओप-ऐड एडिटर के तौर पर काम कर रही थीं. पल्लवी 22 साल की थीं, जब उन्होंने ये अखबार जॉइन किया था. उन्होंने अमेरिका के अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' में अपने साथ हुए इस कथित अपराध पर एक आर्टिकल
लिखा है. इसकी हेडिंग है- एज अ यंग जर्नलिस्ट इन इंडिया, आई वॉज़ रेप्ड बाई एम जे अकबर. हेअर इज़ माई स्टोरी.
पल्लवी का कहना है कि ये घटना करीब 20 साल पुरानी है. उस वक्त पल्लवी एशियन एज में ओप-ऐड पेज की एडिटर थीं और अकबर थे अखबार के एडिटर-इन-चीफ. ये वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे गए पल्लवी के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट.
पल्लवी का कहना है कि ये घटना करीब 20 साल पुरानी है. उस वक्त पल्लवी एशियन एज में ओप-ऐड पेज की एडिटर थीं और अकबर थे अखबार के एडिटर-इन-चीफ. ये वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे गए पल्लवी के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट.

'उन्होंने मेरे काम की तारीफ की और एकाएक मुझे किस कर लिया'
इस आर्टिकल में पल्लवी ने लिखा है-
जिस एम जे अकबर को मैं जानती थी, वो बहुत शानदार पत्रकार थे. एशियन एज न्यूजपेपर के एडिटर-इन-चीफ थे. उन्होंने अपने पद का फायदा उठाकर मेरा शिकार किया. मैं जो आपको बताने जा रही हूं, वो मेरी जिंदगी की सबसे दर्दनाक याद है. मैं 22 साल की थी, जब मैंने एशियन एज जॉइन किया था. वहां ज्यादातर महिलाएं काम करती थीं. हममें से ज्यादातर बस कॉलेज की पढ़ाई खत्म करके वहां आए थे. अकबर उस समय अपनी उम्र के 40वें दशक में थे. 23 की उम्र में मैं अखबार के ओप-ऐड पेज की एडिटर बन गई. मुझे अपनी नौकरी से, अपने काम से बहुत प्यार था. मगर जल्द ही मुझे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. मेरी दोस्त तुशिता अब भी वो पल याद कर सकती है, जब पहली बार अकबर ने मुझे असॉल्ट किया था. मैं किसी काम से उनके केबिन में गई थी. उन्होंने मेरी तारीफ की और एकाएक मुझे किस कर लिया. मैं जब उनके दफ्तर से बाहर निकली, तो मेरा चेहरा लाल था. तुशिता ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ है. मैंने उसे सब बता दिया.
पल्लवी आगे लिखती हैं-
कुछ महीनों बाद मुझे एक मैगजीन की लॉन्चिंग में मदद करने के लिए मुंबई बुलाया गया. अकबर ने मुझे ताज होटल के अपने कमरे में बुलाया. जब वो मुझे किस करने मेरे पास आए, तो मैं उनसे लड़ी. मैंने उन्हें धक्का दे दिया. मैंने भागने की कोशिश की, तो उन्होंने मेरा चेहरा नोंचा.शाम को एक दोस्त ने चेहरे के उस घाव के बारे में मुझसे पूछा. मैंने कहा, मैं होटल में गिर गई थी.

'मेरे कपड़े फाड़ दिए, मेरे साथ बलात्कार किया' पल्लवी ने बताया है कि ये सब होने के बावजूद वो उस नौकरी में बनी रही. फिर एक स्टोरी के सिलसिले में उन्हें जयपुर जाना पड़ा. वहां उन्हें अकबर ने बुलाया था. एक स्टोरी पर बात करने के लिए. अपने होटल के कमरे में अकबर ने पल्लवी पर जोर चलाया. उनके कपड़े फाड़ दिए. उनके साथ बलात्कार किया. पल्लवी लिखती हैं-
पुलिस में शिकायत करने की जगह मुझे खुद पर ही शर्म आने लगी. मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया. क्या किसी ने मेरा यकीन किया होता? मैं खुद को ही दोष दे रही थी. सोच रही थी कि मैं होटल में गई ही क्यों?


वॉशिंगटन पोस्ट ने इस आर्टिकल की शुरुआत में ही लिखा है. कि उन्होंने अकबर के वकील संदीप कपूर से संपर्क करके इन आरोपों पर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. जवाब मिला कि अकबर इन आरोपों से साफ इनकार करते हैं. अकबर के मुताबिक, ये आरोप झूठे हैं.
अकबर पर पहले भी कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं एम जे अकबर पर पहले भी यौन शोषण के कई आरोप लग
चुके हैं. कई महिलाओं, महिला पत्रकारों ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन्हीं आरोपों की वजह से अकबर को केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा. अकबर के खिलाफ 17 महिलाएं सेक्शुअल
हैरेसमेंट, असॉल्ट, मॉलेस्टेशन और रेप का आरोप लगा चुकी हैं. CNN की एक जर्नलिस्ट ने भी उनपर ऐसा ही आरोप लगाया है. आरोपों लगाने वालों में से एक- पत्रकार प्रिया रमानी पर अकबर ने मानहानि का केस किया. इसके बावजूद उनपर आरोप लगने बंद नहीं हुए हैं.


यूपी के सीतापुर में वकीलों का हंगामा, एसपी का फोन छीना, दारोगा को पीटा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement