The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jaipur mumbai express accused ...

ट्रेन में 4 हत्याएं करने वाले RPF जवान का वीडियो वायरल, मोदी-योगी का नाम लेकर क्या कह रहा?

आरोप लग रहा है कि आरोपी जवान ने मानसिक अस्थिरता के कारण नहीं, बल्कि सांप्रदायिक नफरत के चलते बाकी 3 हत्याओं को अंजाम दिया है.

Advertisement
This incident happened in jaipur-mumbai express on monday, 31 July.
यह घटना सोमवार, 31 जुलाई को जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में हुई है. (Image Credit- India Today & ANI)
pic
उपासना
31 जुलाई 2023 (Updated: 31 जुलाई 2023, 12:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने सोमवार, 31 जुलाई को एक ASI समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस नंबर 12956 में सुबह 5:23 बजे हुई. पुलिस ने बताया था कि आरोपी कॉन्स्टेबल मानसिक रूप से बीमार है. उसे गुस्सा आया और उसने गोली चला दी. अब ट्रेन के अंदर का एक वीडियो सामने आया है. इसके बाद दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने सांप्रदायिक नफरत की वजह से बाकी तीन मृतकों पर गोली चलाई.

दरअसल, वीडियो में इन हत्याओं का आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन सिंह कुछ कहता दिख रहा है. इसी वीडियो में एक घायल ट्रेन के फर्श पर खून से लथपथ कराहता दिख रहा है. उसी के सामने आरोपी चेतन कुमार अपनी राइफल लिए खड़ा है और ट्रेन में मौजूद लोगों से कह रहा है

" ये लोग पाकिस्तान से ऑपरेट होते थे. हमारी मीडिया कवरेज दिखा रही है. पता चल रहा है उनको, सब पता चल रहा है, इनके आका हैं वहां. अगर वोट देना है, हिंदुस्तान में रहना है, तो मैं कहता हूं मोदी योगी को दीजिए, यही दो हैं, और आपके ठाकरे."

वीडियो बाहर के आने के बाद से लोगों का कहना है कि आरोपी ने सांप्रदायिक उन्माद में आकर गोलियां चलाईं, ना कि खराब मानसिक स्थिति के कारण.

सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि मरने वालों में ASI टीकाराम मीणा को छोड़ बाकी तीन मुस्लिम हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्टों में दो मृतकों की पहचान मुस्लिम के तौर पर हुई है. एक मृतक का नाम अब्दुल कादिर है और दूसरे का नाम असगर काई बताया गया है. तीसरे मृतक की पहचान पुलिस की तरफ से नहीं की गई.

हादसे के बाद आरोपी चेतन की मानसिक स्थिति को लेकर बयान दिया गया था. वेस्टर्न रेलवे के इंस्पेक्टर जनरल कम प्रिसिंपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर पी सी सिन्हा के मुताबिक कॉन्स्टेबल चेतन सिंह मानसिक परेशानी से जूझ रहा है. उसने पहले अपने सीनियर (ASI) को गोली मारी. उसके बाद जो भी उसके रास्ते में आया उसे गोली मार दी. अधिकारी के मुताबिक चेतन कुछ दिनों पहले ही छुट्टी से वापस आया था.

वेस्टर्न रेलवे के पुलिस कमिश्नर रविंद्र शिवसे ने भी मीडिया से बातचीत में बताया,

“ऐसा लग रहा है कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी. उसकी ASI टीकाराम से कोई बहस से भी नहीं हुई थी. उसे बस गुस्सा आया और उसने फायरिंग कर दी.”

गोलीबारी के बाद आरोपी चेतन कुमार ने दहिसर के पास चेनपुलिंग करके भागने की कोशिश की. लेकिन उसे पकड़ लिया गया है. उसने गोली क्यों चलाई इसका कारण अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. घटना के वक्त मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement