The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delta Airlines Boeing 767 catc...

उड़ान भरते ही बोइंग के प्लेन में लगी आग, लपटें दिखने के बाद हुई लैंडिंग, बाल-बाल बचे 300 लोग

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें Delta Airlines के प्लेन से आग की लपटों को निकलते देखा जा सकता है. ये प्लेन Boeing कंपनी का है.

Advertisement
plane's engine catches fire video Delta Airlines Boeing 767 makes emergency landing
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
अर्पित कटियार
20 जुलाई 2025 (Published: 08:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डेल्टा एयर लाइन्स के एक प्लेन ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई. जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन के बाएं इंजन से निकलती आग की लपटों को देखा जा सकता है. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

एविएशन A2Z की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका का है. शुक्रवार, 18 जुलाई को डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 ने लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इस फ्लाइट को अटलांटा (अमेरिकी राज्य जॉर्जिया का एक शहर) जाना था. प्लेन ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई. 

फ्लाइट क्रू ने इमरजेंसी का एलान किया और एयरपोर्ट पर लौटने की तैयारी की. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने प्लेन को वापस एयरपोर्ट पर लैंड करने का निर्देश दिया और इसके बाद आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया. लैंड होने के बाद फायर बिग्रेड टीम ने रनवे पर ही आग को बुझा दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में प्लेन ने प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरी और फिर चक्कर लगाकर वापस लौट आया. जिससे पायलटों को सुरक्षित लैंडिंग की तैयारी करने का समय मिल गया. इस दौरान प्लेन ने एक नियंत्रित ऊंचाई और स्पीड बनाए रखी. हालांकि, आग लगने की वजह अभी भी अज्ञात है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस का यह बोइंग 767-400 प्लेन करीब 25 साल पुराना है और इसमें दो जनरल इलेक्ट्रिक CF6 इंजन लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लंदन में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन बना आग का गोला

यह पहली बार नहीं है, जब डेल्टा एयरलाइन को ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है. अप्रैल में, ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा के एक और प्लेन में आग लग गई थी. डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 1213, अटलांटा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, तभी प्लेन के इंजन में आग लग गई. प्लेन में उस समय यात्रियों को मिलाकर 294 लोग सवार थे. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.

वीडियो: एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement