मां की हत्या की, फिर सुसाइड के पहले 77 पेज के लेटर में लिखा - "मां पर गंगाजल डाला, डियो छिड़का"
अपनी पड़ोसी को फोन पर कहा - "मां मर गई, अब मैं भी मर रहा हूं"

दिल्ली के बुद्ध विहार में रविवार, 4 सितंबर को हत्या और आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. बताया गया कि एक सितंबर को क्षितिज नाम के 25 साल के युवक ने पहले अपनी मां की हत्या की, फिर दो दिन बाद गला काटकर आत्महत्या कर ली (Son Committed Suicide After Killing Mother). लेकिन खुद की जान लेने से पहले क्षितिज ने एक कथित सुसाइड नोट लिखा था, जिसने आसपास के लोगों के साथ पुलिस को भी हैरान कर दिया. क्षितिज ने 77 पेजों में ये सुसाइड नोट (77 Pages Suicide Note) लिखा था.
आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक कथित रूप से क्षितिज ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसी ने एक सितंबर को अपनी मां की हत्या की थी. उसके बाद दो दिन तक वो मां के शव के साथ रहा. सुसाइड नोट में क्षितिज ने बताया है कि मां की हत्या करने के बाद उसने दो दिन तक घर में क्या-क्या किया.
77 Pages के Suicide Note में क्या लिखा है?सुसाइड नोट में क्षितिज ने लिखा है की उसका कोई दोस्त नहीं था. पिता की मौत के बाद घर में आर्थिक तंगी थी. मां बीमार रहने लगी थी. वो खुद भी बीमार रहने लगा था. इलाज के पैसे नहीं थे, इसलिए पहले को मारा और बाद में अपनी जान भी ले ली. नोट में मां की हत्या को क्षितिज ने ‘मुक्ति’ बताया है.
हत्या के बाद क्षितिज ने मां के शव को ठिकाने नहीं लगाया, उसे घर में ही रखा. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने घर में पड़ी वायर से मां का गला दबाया. उसके बाद कटर से गला काटकर बीमार मां को मुक्ति दे दी.
इसके बाद सुसाइड नोट में लिखा है कि आरोपी दो दिन तक मां की लाश के साथ रहा. मां के शरीर पर गंगा जल डाला. भगवत कथा पढ़ी. फिर मां की लाश से बदबू आने लगी तो आरोपी ने मां की लाश पर डियोड्रेंट का स्प्रे किया.
रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की कई बातें सुसाइड नोट में लिखी हैं, जिन्हें पढ़कर पुलिस ने मौके से तमाम चीजें बरामद की हैं.
अकेलेपन ने कर दिया था लाचार?पुलिस की जांच में जुटे अधिकारियों के मुताबिक सुसाइड नोट पढ़ने से ऐसा लगता है कि क्षितिज काफी अकेला हो चुका था. एक तरह से वो 'साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर का शिकार' हो चुका था, और डिप्रेशन में चला गया था.
पुलिस ने बताया कि उसे एक महिला के जरिये इस मामले का पता चला. वो क्षितिज के पड़ोस में रहती है और उसकी मां के साथ अक्सर सत्संग में जाती थी. इस महिला ने क्षितिज को कॉल करके उसकी मां के बारे में पूछा था. रिपोर्ट के मुताबिक क्षितिज ने मां की मौत की बात महिला से नहीं छिपाई. उसने इतना जवाब देकर फोन काट दिया,
"मां मर चुकी हैं और अब मैं भी मर रहा हूं."
क्षितिज के इस जवाब ने महिला को डरा दिया. उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वो मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में घुसी. तब तक क्षितिज आत्महत्या कर चुका था. पुलिस को मां-बेटे के शवों के साथ 77 पेज का सुसाइट नोट मिला जिसके जरिये ये दर्दनाक वाकया सामने आया.
नाबालिग से रेप के आरोप पर दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी, पॉक्सो ऐक्ट के तहत दर्ज केस में जमानत दी