महाराष्ट्र: 28 साल का लड़का गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स कर रहा था, कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई
मृतक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ साउनेर के एक लॉज में गया था. आधे घंटे बाद ही महिला ने लड़के के बिस्तर पर गिरने की जानकारी दी.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक शख्स की मौत (Death during Sex) होने का मामला सामने आ रहा है. घटना नागपुर के साउनेर की बताई गई है. खबर के मुताबिक रविवार, 3 जुलाई को साउनेर के एक लॉज में अजय पारटेकी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की उम्र 28 साल बताई जा रही है. अजय मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे.
सेक्स के दौरान कार्डियक अरेस्टटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अजय पारटेकी और उनकी पार्टनर पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे. अजय पेशे से ड्राइवर थे. वो वेल्डिंग टेक्नीशियन के रूप में भी काम करते थे. वहीं महिला पेशे से नर्स है और उसकी उम्र 23 साल है. दोनों के परिजनों को उनके रिश्ते की जानकारी थी. खबर के मुताबिक दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और ये कपल शादी भी करने वाला था.
अखबार के मुताबिक पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया-
कपल ने शाम 4 बजे साउनेर के लॉज में चेक इन किया था और करीब आधे घंटे बाद सेक्स के दौरान वो अचानक बिस्तर पर गिर पड़ा. महिला ने लॉज के मैनेजमेंट को सूचना दी. इस पर अजय को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सानेर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक (API) सतीश पाटिल ने बताया-
हमें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि अजय ने कोई दवा खाई थी. उसके पास से कोई ड्रग रैपर या पैकेट नहीं मिला. महिला ने भी कहा कि उसने उसकी मौजूदगी में कुछ भी नहीं खाया. विसरा और खून को जांच के लिए भेजा गया है.
पुलिस को अजय के परिवार से जानकारी मिली है कि उसे पिछले कुछ दिनों से बुखार था. पोस्टमॉर्टम में डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर मौत का संभावित कारण दिल का दौरा यानी कार्डियक अरेस्ट बताया है. सावनेर थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ आनंद संचेती ने मामले पर टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया-
सेक्स के दौरान हृदय गति रुकना दुर्लभ, लेकिन संभव है. सेक्स के दौरान दिल की मांसपेशियों के लिए खून और ऑक्सीजन की ज्यादा आवश्यकता होती है. ये पूरी ना होने पर घातक साबित हो सकती है.
डॉक्टर ने कहा कि पहले की तुलना में लोगों को अब अपने दिल की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत है.
देखें वीडियो- पेनफुल सेक्स से परेशान? डॉक्टर ने बताई वजह और इलाज