The Lallantop
Advertisement

रवि शास्त्री ने विराट और रोहित की कप्तानी पर पहली बार कुछ कहा है

विराट और रोहित की कप्तानी में कौन है बेहतर?

Advertisement
Img The Lallantop
रवि शास्त्री, विराट कोहली और रोहित शर्मा. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
27 दिसंबर 2021 (Updated: 28 दिसंबर 2021, 17:09 IST)
Updated: 28 दिसंबर 2021 17:09 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम से अलग होने के बाद भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वाइट बॉल के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर बात की है. रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट और रोहित की कप्तानी का स्टाइल लिजेंड्री कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर से काफी मिलता जुलता है. रवि शास्त्री की कोचिंग में लगभग पांच साल तक भारतीय टीम खेली है. जिसमें विराट कोहली ने बतौर कप्तान और रोहित शर्मा ने उप-कप्तान और कई मौकों पर कप्तान की ज़िम्मेदारी भी निभाई है. ऐसे में रवि शास्त्री से बेहतर इस सवाल का जवाब शायद ही कोई दे पाए कि दोनों कप्तानों का स्टाइल क्या है और किसकी कप्तानी किसके जैसी है. है. रवि शास्त्री ने इस सवाल के जवाब में विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना जिन दो लिजेंड्री कप्तानों से की है. खास बात तो ये है कि रवि शास्त्री उन दोनों लिजेंड्स के साथ भी खेले हैं. शास्त्री की नज़र में विराट का स्टाइल लिजेंड्री कपिल जैसा है. वहीं रोहित कुछ-कुछ सुनील गावस्कर के सिमिलर हैं. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के खास शो में कहा,
'आप दोनों को देखेंगे और उनकी कप्तानी की तुलना करेंगे तो मुझे ये दोनों कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिखते हैं. विराट, कपिल जैसे हैं. वहीं रोहित कुछ कुछ सुनील गावस्कर जैसे.'
शास्त्री ने इस सवाल के अलावा विराट कोहली के साथ भारतीय कार्यकाल के दौरान अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के दिग्गज अनिल कुंबले की जगह कोच का पद संभाला था. उन्होंने कहा,
'जब दो लोगों की पर्सनेलिटी एक जैसी होती है तो वो मदद करती है. हम दोनों ही काफी आक्रामक हैं और सिर्फ जीत के लिए खेलते हैं. हमने बहुत जल्दी इस बात को समझ लिया था कि अगर जीत चाहिए तो हमें 20 विकेट चटकाने होंगे. इसलिए हमने खिलाड़ियों को चुनना और पहचानने का काम शुरू कर दिया. हालांकि ऐसी चीजों में वक्त लगता है.'
कोच शास्त्री ने बताया कि किस तरह से भारतीय टीम को जीत की आदत पड़ी. उन्होंने कहा,
'जब हमने ये तय किया कि हम आक्रामक और बेखौफ क्रिकेट खेलेंगे. तो इससे ये भी साफ था कि हम मुकाबले हार सकते हैं. लेकिन जब एक बार आप जीत की लाइन को क्रॉस कर जाते हैं तो फिर वो आपकी आदत में शुमार हो जाता है. मुझे इस चीज़ का एहसास बहुत जल्दी हो गया.'
रवि शास्त्री का नाम भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कोचों में लिया जाएगा. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम टेस्ट में बेहतरीन हुई. 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में खेली. 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंची. इसके अलावा कई देशों में जाकर शानदार सीरीज़ भी जीती.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement