The Lallantop
Advertisement

नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जाते-जाते क्या विवाद करा दिया?

'वैक्सीन लगवाएं या फ्लाइट पकड़कर घर जाएं.'

Advertisement
Img The Lallantop
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ( फोटो क्रेडिट : AP)
5 जनवरी 2022 (Updated: 5 जनवरी 2022, 13:24 IST)
Updated: 5 जनवरी 2022 13:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नोवाक जोकोविच. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी. नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन. अब नोवाक जोकोविच की निगाहें 21वें स्लैम पर है. जोकोविच साल का पहला ग्रैंडस्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतना चाहते हैं. और इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी गए हैं. लेकिन जोकोविच के सामने एक बड़ी समस्या आकर खड़ी हो गई है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि नोवाक जोकोविच को अपनी विशेष मेडिकल छूट दिखानी होगी. वरना उन्हें अगली फ्लाइट पकड़ वापस घर जाना पड़ेगा. बता दें कि 4 जनवरी को नोवाक जोकोविच ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट के जरिये जोकोविच कन्फर्म कर रहे थे कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं. अपने इस पोस्ट में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए जोकोविच ने लिखा,
'मैंने ब्रेक के दौरान अपने परिवार वालों के साथ शानदार वक्त बिताया है और आज मैं विशेष छूट के साथ जा रहा हूं.'
# मामला क्या है? दरअसल इससे पहले नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पर संदेह था. सर्बियाई खिलाड़ी ये बताने से इनकार कर रहे थे कि उन्होंने वैक्सीन लगावाई है या नहीं? जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए आयोजकों को अपना वैक्सीनेशन स्टेटस बताना जरूरी है. उधर नोवाक जोकोविच को स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब हंगामा किया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोवाक जोकोविच पर बड़ा बयान दिया. स्कॉट मॉरिसन ने जोकोविच को वॉर्निंग देते हुए कहा,
'अगर कोई व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया आ रहा है तो उन्हें बॉर्डर के नियमों का पालन करना होगा. अब नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. अगर अब तक उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो फिर लगवानी होगी. और अगर उन्हें स्पेशल छूट मिली है तो वो सुबूत दें कि किन मेडिकल कारणों की वजह से वह वैक्सिनेट नहीं हो सकते हैं.हमें उनके सुबूत का इंतजार है. अगर सुबूत नाकाफ़ी है तो उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगी. फिर जोकोविच को अगली फ्लाइट पकड़कर वापस घर जाना होगा. किसी के लिए भी स्पेशल नियम नहीं बनेगा.'
इससे पहले टेनिस ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से नोवाक जोकोविच पर बयान आया था. टेनिस ऑस्ट्रेलिया के CEO क्रेग टाइली ने जोकोविच का बचाव करते हुए कहा,
'नोवाक ने विशेष मेडिकल छूट के लिए अप्लाई किया था. और उन्हें हमारे पैनल के एक्सपर्ट ने इजाजत दे दी है. प्रोफेशनल खिलाड़ियों को पर्सनल और मेडिकल जानकारी का खुलासा नहीं करना होता है. और ये नियम सभी के लिए है. विशेष छूट के लिए 26 खिलाड़ियों ने अप्लाई किया था.और सिर्फ एक को इजाजत मिली. छह महीने पहले ही हमने सभी खिलाड़ियों को कह दिया था कि वह वैक्सिनेशन कराएं और फिर ऑस्ट्रेलिया खेलने आएं. अब ये नोवाक पर निर्भर करता है कि वह मेडिकल या निजी जानकारी बताना चाहते हैं या नहीं.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट 30 जनवरी तक चलेगा. नोवाक जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन हैं. 2019 से वह लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement