The Lallantop
Advertisement

नोवाक जोकोविच की फैमिली के आरोपों पर क्या बोली ऑस्ट्रेलिया सरकार?

'जोकोविच को कैदी की तरह नहीं रखा गया है'

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया की गृह मंत्री कैरेन एंड्रयूज ( फोटो क्रेडिट : AP)
7 जनवरी 2022 (Updated: 7 जनवरी 2022, 11:53 IST)
Updated: 7 जनवरी 2022 11:53 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऑस्ट्रेलिया की गृह मंत्री कैरन एंड्रयूज ने नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की फैमिली के आरोपों पर पलटवार किया है. कैरन ने कहा है कि नोवाक जोकोविच को कैदी बनाकर नहीं रखा गया है. वह जब चाहे देश छोड़कर वापस सर्बिया लौट सकते हैं. दरअसल नोवाक जोकोविच की मां ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में उनके बेटे के साथ काफी बुरा सलूक हो रहा है. पिछले 24 घंटों से उन्हें कैदी की तरह रखा गया है. जोकोविच की मां ने ये भी कहा कि उनके बेटे को बहुत बुरी जगह रखा गया है. जहां कीड़े और गंदगी है. वहां का खाना भी बहुत बुरा है. ऑस्ट्रेलियन सरकार जोकोविच को किसी बेहतर होटल या किराए के घर में जाने का मौका भी नहीं दे रही है. इस पर अब ऑस्ट्रेलिया की गृह मंत्री कैरन एंड्रयूज का बयान आया है. कैरन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,
'मिस्टर जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में कैदी की तरह नहीं रखा गया है. वह जब चाहें और जिस टाइम चाहें ऑस्ट्रेलिया छोड़कर जा सकते हैं. वास्तव में बॉर्डर फोर्सेज उनके लिए काम आसान कर देंगी.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया है. जोकोविच कोरोना वैक्सीनेशन नियमों में छूट के लिए जरूरी शर्तों को पूरा करने में नाकाम रहे. ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीमा अधिकारियों ने जोकोविच को मिली विशेष मेडिकल छूट की समीक्षा की. जिसके बाद उनका वीजा रद्द कर दिया गया. जोकोविच इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील कर सकते हैं. लेकिन वीजा रद्द हो गया है तो उन्हें हर हाल में देश छोड़ना होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी ट्वीट कर जोकोविच का वीजा रद्द होने की जानकारी दी. स्कॉट मॉरिसन ने लिखा,
'जोकोविच का वीजा रद्द हो गया है. नियम सबके लिए बराबर है, ख़ासकर जब बॉर्डर की बात आती है. नियम से उपर कोई नहीं है. मजबूत बॉर्डर पॉलिसी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में कोविड से मरने वालों का रेट दुनिया में सबसे कम है. हम इसी तरह आगे भी सतर्क रहेंगे.'
बताते चलें कि नोवाक जोकोविच दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं. नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और कुल 20 बार ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं. जोकोविच 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. लेकिन अब उम्मीद कम ही है कि वह साल के पहले ग्रैंडस्लैम में खेलते दिखेंगे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement